scriptछुट्टी पर घर आए थे दो दोस्त, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत…परिजनों की चीत्कार से दहल गया गांव | Patrika News
कुशीनगर

छुट्टी पर घर आए थे दो दोस्त, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत…परिजनों की चीत्कार से दहल गया गांव

कुशीनगर में मंझरिया पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुशीनगरMay 17, 2025 / 10:30 pm

anoop shukla

कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा मंझरिया के पास शुक्रवार की देर रात हुआ जब बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें

देवरिया में बड़ा हादसा होने से बचा, कृषि मंत्री की मौजूदगी में नाव पलटी…ग्रामीणों ने बचाया मौके पर मची हड़कंप

बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने मारा टक्कर

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात डिबनी खास निवासी सैफ और दनियाड़ी निवासी नीतीश पटेल एक ही बाइक पर सवार होकर तमकुहीराज की ओर जा रहे थे। लगभग बारह बजे नेशनल हाइवे पर स्थित एक होटल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

छुट्टी पर आए थे घर, परिजनों में मची चीख पुकार

परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाहर कमाते थे और हाल में छुट्टी पर घर आए थे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सैफ अपने दोस्त नीतीश को किसी रिश्तेदार के यहां ले जा रहा था कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इंस्पेक्टर तरयासुजान सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

Hindi News / Kushinagar / छुट्टी पर घर आए थे दो दोस्त, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत…परिजनों की चीत्कार से दहल गया गांव

ट्रेंडिंग वीडियो