scriptयूपी में मंत्री को क्यों आया गुस्सा…किसे दी जान लेने की धमकी, सहमे अधिकारी | Patrika News
कुशीनगर

यूपी में मंत्री को क्यों आया गुस्सा…किसे दी जान लेने की धमकी, सहमे अधिकारी

कुशीनगर जिले में नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड नंबर 14 में राम जानकी मठ का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग की ओर से कराया जा रहा है। निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री देख कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही काफी भड़क उठे, उन्होंने सख्त लहजे में कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी।

कुशीनगरJul 22, 2025 / 09:35 pm

anoop shukla

Up news, cm yogi, Kushinagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, मंदिर के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार, मंत्री भड़के

सोमवार को देवरिया में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही श्रीराम जानकी मठ में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे, सब कुछ सामान्य चल रहा था कि अचानक वहां खिड़कियों में लग रही सड़ी लकड़ियां देख मंत्री का पारा हाई हो गया, भड़के मंत्री ने ठेकेदार को बुलवाया और दो दिनों के भीतर मठ में इस्तेमाल सड़ी लकड़ियों को हटाने का निर्देश दिया। इतने पर भी मंत्री नहीं रुके, उनकी नाराजगी इस कदर थी की सुपरवाइजर से कहा, की सभी जंगलों में उच्च कोटी की लकड़ियां लगे अगर जरा भी लापरवाही हुई तो तुम्हारी जान ले लूंगा, इसके बाद तो अधिकारी खुद बंगले झांकने लगे।

जानिए पूरा मामला

सरकार को विकास परियोजनाओं में किस क़दर भ्रष्टाचार हो रहा है उसकी बानगी तब देखने को मिली जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड नंबर 14 में श्रीराम जानकी मठ में चल रहे जीर्णोद्धार काम को देखने पहुंचे। यह काम पर्यटन विभाग की देखरेख में चल रहा है।मंत्री ने देखा कि सागौन की जगह दूसरे लकड़ी से जंगला और चौकठ लगाए गए हैं, यह देखते ही उनके होश फाख्ता हो गए।

खिड़कियों और चौखट में लग रही थीं सड़ी लकड़ियां, मंत्री ने दे दी चेतावनी

मंत्री ने वहां मौजूद सुपरवाइजर को मौके पर बुलाया और तुरंत इसे हटाने का निर्देश दिया।घटिया सामग्री देख मंत्री ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि तत्काल जंगला हटाकर बाहर फेंको, कल तक हट जाना चाहिए नहीं तो जान ले लूंगा। उन्होंने कहा, निर्माण कार्यों में जनता की कमाई लगती है। इसलिए गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसमें तत्काल सुधार किया जाए। मानक के विपरीत कार्य नहीं होगा। शिकायत नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण समय नगर पंचायत प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, उमेश निषाद, त्रिलोकी गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, मुन्ना तिवारी, अनिल जायसवाल समय अन्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Kushinagar / यूपी में मंत्री को क्यों आया गुस्सा…किसे दी जान लेने की धमकी, सहमे अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो