जानिए पूरा मामला
सरकार को विकास परियोजनाओं में किस क़दर भ्रष्टाचार हो रहा है उसकी बानगी तब देखने को मिली जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड नंबर 14 में श्रीराम जानकी मठ में चल रहे जीर्णोद्धार काम को देखने पहुंचे। यह काम पर्यटन विभाग की देखरेख में चल रहा है।मंत्री ने देखा कि सागौन की जगह दूसरे लकड़ी से जंगला और चौकठ लगाए गए हैं, यह देखते ही उनके होश फाख्ता हो गए।
खिड़कियों और चौखट में लग रही थीं सड़ी लकड़ियां, मंत्री ने दे दी चेतावनी
मंत्री ने वहां मौजूद सुपरवाइजर को मौके पर बुलाया और तुरंत इसे हटाने का निर्देश दिया।घटिया सामग्री देख मंत्री ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि तत्काल जंगला हटाकर बाहर फेंको, कल तक हट जाना चाहिए नहीं तो जान ले लूंगा। उन्होंने कहा, निर्माण कार्यों में जनता की कमाई लगती है। इसलिए गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसमें तत्काल सुधार किया जाए। मानक के विपरीत कार्य नहीं होगा। शिकायत नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण समय नगर पंचायत प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, उमेश निषाद, त्रिलोकी गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, मुन्ना तिवारी, अनिल जायसवाल समय अन्य लोग मौजूद थे।