scriptतस्वीरें: खेत में काम कर रहे थे मजदूर, सामने दिखा 17 फुट लंबा अजगर | Patrika News
लखीमपुर खेरी

तस्वीरें: खेत में काम कर रहे थे मजदूर, सामने दिखा 17 फुट लंबा अजगर

लखीमपुर खीरी में 17 फुट लंबा अजगर मिला है। जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के खेत में काम के दौरान मजदूरों को विशालकाय अजगर दिखा। अजगर दिखने के बाद मजदूर दहशत में आ गए।

लखीमपुर खेरीJan 21, 2023 / 07:54 pm

Gopal Shukla

azgar3_1.jpg
1/3

लखीमपुर खीरी में 17 फुट लंबा अजगर मिला है। जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के खेत में काम के दौरान मजदूरों को विशालकाय अजगर दिखा।

azgar1.jpg
2/3

अजगर दिखने के बाद मजदूर दहशत में आ गए। खेत में अजगर की खबर पूरे इलाके में फैल गई। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई।

azgar2_1.jpg
3/3

मौके पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया।

Hindi News / Photo Gallery / Lakhimpur Kheri / तस्वीरें: खेत में काम कर रहे थे मजदूर, सामने दिखा 17 फुट लंबा अजगर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.