script870 फीट लंबी राखी बनाकर अमन ने कायम किया विश्व रिकॉर्ड | Patrika News
लखीमपुर खेरी

870 फीट लंबी राखी बनाकर अमन ने कायम किया विश्व रिकॉर्ड

छात्र ने भारतीय सैनिकों को समर्पित पेंटिंग के रूप में विश्व की सबसे लंबी राखी बना कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

लखीमपुर खेरीAug 13, 2017 / 07:05 pm

shatrughan gupta

aman gulati
1/4
सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के कक्षा 11वीं के छात्र अमन गुलाटी ने जिले का नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।
aman gulati
2/4
अमन ने लगभग 870 फीट लंबी, पांच फीट चौड़ी और बीच मे 20 फीट की गोलाई लिए मध्य भाग बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। अमन मुजफ्फर अली कमन्यूकेशन ऑफ फाइन ऑट्र्स लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार सलीम खान से शिक्षा ले रहा है।
aman gulati
3/4
अमन गुलाटी ने इस रिकॉर्ड को वाहे गुरु, अपनी दादी व माता-पिता के चरणों में समर्पित किया। उसने कहा कि यह रिकॉर्ड उन्हीं की बदौलत हासिल हुआ है।
aman gulati
4/4
अमन की इस सफलता में उसका साथ देने वालों में स्कूल के शिक्षिक विनीत वर्मा, मधुर अग्रवाल, उपदेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, आशीष, आतिफ, रविन्द्र दीक्षित, सुधीर गौड़ आदि शामिल रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Lakhimpur Kheri / 870 फीट लंबी राखी बनाकर अमन ने कायम किया विश्व रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.