Grok AI और Telegram की डील पक्की

इस तरह से टेलीग्राम यूजर्स को एआई यूज करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। अब वो टेलीग्राम पर ग्रोक के साथ चैट कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसके लिए आपको पैसे देने होंगे क्योंकि, ये टेलीग्राम पर फ्री में नहीं मिलने वाला है।
ये टेलीग्राम यूजर कर पाएंगे Grok का यूज
जानकारी के मुताबिक, Grok AI अब सिर्फ टेलीग्राम प्रीमियम और एक्स प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसका इस्तेमाल मुफ्त में नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप प्रीमियन यूजर हैं तो इसको सर्च बार में जाकर खोजें और उसके बाद चैट कर सकते हैं। प्रीमियम होने के कारण यहां पर आपको कई और फीचर्स भी मिल सकते हैं।ग्रोक एआई पहले से अधिक मजबूत
Grok AI के लॉन्च के बाद टीम की ओर से कई बातों को लेकर दावा किया गया। ग्रोक एआई (Grok AI) पहले से 10 गुना ज्यादा सक्षम हो चुका है। इसको लेकर मिले फीडबैक के बाद कई तरह के बदलाव किए गए हैं। ग्रोक का नया मॉडल तर्क करने, गहरे शोध करने और क्रिएटिव कार्यों को बेहतर तरीके से संभाल सकता है। ये भी पढ़िए : Grok Vs ChatGPT: Grok क्यों दे रहा मजेदार जवाब, इन दोनों में से Best AI कौन… ChatGPT ने बताया