scriptiPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! iOS 18.4 अपडेट में मिले कमाल के नए फीचर्स, ऐसे करें इंस्टॉल | iOS 18.4 Update new features install guide | Patrika News
टेक्नोलॉजी

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! iOS 18.4 अपडेट में मिले कमाल के नए फीचर्स, ऐसे करें इंस्टॉल

Apple ने iOS 18.4 अपडेट लॉन्च कर दिया है, जिसमें Visual Intelligence, नए कंट्रोल सेंटर टॉगल्स, Apple Vision Pro ऐप सपोर्ट और AI फीचर्स शामिल हैं। जानें नए फीचर्स और iPhone में इसे अपडेट करने का तरीका।

भारतApr 01, 2025 / 04:13 pm

Rahul Yadav

iOS 18.4 Update
iOS 18.4 Update: Apple ने सोमवार को iPhone के लिए iOS 18.4 अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में Apple Intelligence से जुड़े कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Priority Notifications और Visual Intelligence शामिल हैं। अब भारतीय यूजर्स को इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस और Siri की भाषा English (US) में सेट करने की जरूरत नहीं होगी।

iOS 18.4 अपडेट

iOS 18.4 अपडेट के साथ Apple ने कई नई भाषाओं के लिए स्पोर्ट जोड़ा है, जिसमें Chinese (Simplified), English (India, Singapore), French, German, Italian, Japanese, Korean, Portuguese (Brazil) और Spanish शामिल हैं। अब भारतीय iPhone यूजर्स को इन AI फीचर्स का बेनिफिट अपने डिवाइस की डिफाल्ट भाषा में मिलेगा।

iOS 18.4 अपडेट के नए फीचर्स

1. Visual Intelligence (iPhone 15 Pro के लिए)

Apple ने iPhone 16 के साथ Visual Intelligence फीचर लॉन्च किया था, जिसे अब iPhone 15 Pro यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। यह फीचर यूजर्स को ऑब्जेक्ट्स, जगहों और टेक्स्ट की जानकारी तुरंत देने में सक्षम है।
यह टेक्स्ट को समरी में कन्वर्ट कर सकता है, अनुवाद कर सकता है, और फोन नंबर या ईमेल एड्रेस डिटेक्ट कर कॉन्टैक्ट में सेव कर सकता है।

इसके जरिए यूजर्स वेब सर्च कर सकते हैं, प्रोडक्ट्स की जानकारी पा सकते हैं और मैथ्स (गणित) के सवाल हल कर सकते हैं।
iPhone 16 में यह Camera Control बटन से एक्सेस होता है, जबकि iPhone 15 Pro में इसे Action बटन और Control Centre टॉगल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Jio यूजर्स को झटका! 1 अप्रैल से रिचार्ज करवाने पर नहीं मिलेगा ये Free ऑफर

2. Apple Vision Pro ऐप

iOS 18.4 Update के साथ Apple ने Apple Vision Pro के लिए एक नया ऐप भी लॉन्च किया है।

इस ऐप के जरिए यूजर्स, Vision Pro के लिए ऐप्स और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं।
फिल्में और शो डिस्कवर कर सकते हैं।

टिप्स और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।

3. Review Summaries फीचर

App Store पर अब Review Summaries नाम का नया फीचर जोड़ा गया है।
यह फीचर, यूजर्स के रिव्यू से मुख्य जानकारी निकालकर एक समरी तैयार करता है।

इससे यूजर्स को ऐप या गेम के बारे में जल्दी और आसान जानकारी मिल जाती है।

4. नए टॉगल और कंट्रोल सेंटर ऑप्शंस

iOS 18.4 अपडेट के साथ कुछ नए टॉगल्स जोड़े गए हैं।
Talk to Siri और Visual Intelligence के लिए टॉगल्स।

Ambient Mode – इसमें बैकग्राउंड में ambient soundscapes प्ले करने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Ghibli इमेज फीचर ने उड़ाई OpenAI की नींद, CEO बोले; ‘थोड़ा धीरे चलिए, हमारी टीम को भी सोने की जरूरत है!’

5. Apple News+ और Image Playground में अपडेट्स

Apple News+ में अब दुनियाभर के प्रमुख रेसिपी पब्लिशर्स की रेसिपीज उपलब्ध होंगी।

Image Playground ऐप में अब एक नया Sketch स्टाइल ऑप्शन जोड़ा गया है, जो पहले से मौजूद Animation और Illustration स्टाइल्स के साथ उपलब्ध रहेगा।

6. नया Emoji अपडेट

iOS 18.4 अपडेट में नए इमोजी जोड़े गए हैं, जिनमें से कुछ खास इमोजी हैं जो यूजर्स को अपनी भावनाओं और एक्सप्रेशन्स को और बेहतर तरीके से व्यक्त करने में मदद करेंगे। इनमें सबसे खास है “थके हुए चेहरे वाला इमोजी” (Face with bags under eyes), जो बेहद थका हुआ दिखता है। इसके अलावा, नए इमोजी में फिंगरप्रिंट, बिना पत्ते के पेड़, जड़ वाली सब्जी, हार्प, शॉवेल, और स्प्लैटर भी शामिल हैं। इन नए इमोजी के साथ, अब आप अपनी डिजिटल बातचीत में और भी ज्यादा विविधता और अभिव्यक्ति जोड़ सकते हैं।

iOS 18.4 अपडेट कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

अगर आप अपने iPhone में iOS 18.4 अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Wi-Fi से कनेक्ट करें – सुनिश्चित करें कि आपका iPhone एक स्थिर Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
बैटरी चार्ज करें – अपडेट शुरू करने से पहले, आपके फोन की बैटरी कम से कम 50% चार्ज होनी चाहिए।

Settings ऐप खोलें – अपने iPhone में Settings (सेटिंग्स) ऐप खोलें।

iOS 18.4 Update
General पर जाएं – सेटिंग्स में General (जनरल) ऑप्शन को टैप करें।
iOS 18.4 Update
Software Update चुनें – Software Update (सॉफ़्टवेयर अपडेट) पर टैप करें।

iOS 18.4 Update
Update Now – अगर अपडेट उपलब्ध है, तो Download and Install (डाउनलोड और इंस्टॉल) बटन पर टैप करें।

iOS 18.4 Update
पासकोड डालें – यदि आपके फोन में पासकोड सेट है, तो उसे डालें।
इंस्टॉलेशन का इंतजार करें – अपडेट डाउनलोड होने के बाद, फोन अपने आप रीस्टार्ट होगा और नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाएगा।

नया अपडेट एक्सप्लोर करें – अपडेट पूरा होने के बाद, अपने फोन को अनलॉक करें और नए फीचर्स का बेनिफिट लें।

Hindi News / Technology / iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! iOS 18.4 अपडेट में मिले कमाल के नए फीचर्स, ऐसे करें इंस्टॉल

ट्रेंडिंग वीडियो