scriptRedmi A5 Launched: 7 हजार के कीमत में 128GB स्टोरेज, 5200mAh बैटरी और भी बहुत कुछ… | Redmi A5 Smartphone Launched in India Check Price Features Specs | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Redmi A5 Launched: 7 हजार के कीमत में 128GB स्टोरेज, 5200mAh बैटरी और भी बहुत कुछ…

Redmi A5 में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर आराम से पूरा दिन चल सकती है। आइए जानें Redmi A5 की कीमत और फीचर्स के बारे में।

भारतApr 16, 2025 / 12:22 pm

Rahul Yadav

Redmi A5 launched, Redmi A5 price, Redmi A5 feature

Redmi A5: ये फोन भारत में लॉन्च किया गया है

Redmi A5 Launched: Xiaomi ने भारतीय बाजार में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi A5 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये फोन उन यूजर्स के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है जो कम कीमत में एक भरोसेमंद और फीचर-पैक स्मार्टफोन की तलाश में हैं। आकर्षक डिजाइन, बड़ी बैटरी, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और दमदार कैमरा सेटअप के साथ Redmi A5 बजट सेगमेंट में एक जबरदस्त विकल्प बनकर सामने आया है।

Redmi A5 की कीमत (Redmi A5 Price)

Redmi A5 दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसका 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला वर्जन 6,499 रुपये में मिलेगा, जबकि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 16 अप्रैल 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे Mi.com, Amazon, Flipkart के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

डिस्प्ले और डिजाइन (Redmi A5 Display and Design)

Redmi A5 में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग या गेमिंग करते समय यूजर को स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स है, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से देखी जा सकती है। साथ ही इसमें ट्रिपल TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन है, जो आंखों की सेहत का ध्यान रखता है। फोन को IP52 रेटिंग मिली है, जिससे यह हल्की धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है।
Redmi A5
Redmi A5
ये भी पढ़ें- Motorola Edge 60 Stylus स्मार्टफोन लॉन्च: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और पेंटिंग के लिए खास पेन…कीमत इतनी

सिक्योरिटी और ऑडियो

फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें नीचे की तरफ एक स्पीकर दिया गया है जो 150% वॉल्यूम बूस्ट के साथ आता है, जिससे ऑडियो आउटपुट काफी ठीक सुनाई देता है।

कैमरा फीचर्स (Redmi A5 Camera Feature)

Redmi A5 में 32MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके साथ ही 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। कैमरा में AI फीचर्स शामिल हैं जो फोटो को और बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

बैटरी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट (Redmi A5 Battery)

इस फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर आराम से पूरा दिन चल सकती है। खास बात ये है कि बॉक्स के अंदर ही 15W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो चार्जिंग को तेज और आसान बनाता है। Redmi A5 में लेटेस्ट Android 15 दिया गया है और कंपनी ने इसमें 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैचेस देने का वादा किया है।

Hindi News / Technology / Redmi A5 Launched: 7 हजार के कीमत में 128GB स्टोरेज, 5200mAh बैटरी और भी बहुत कुछ…

ट्रेंडिंग वीडियो