Vi 99 Recharge प्लान में क्या मिलेगा?
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है 99 रुपये में यूजर को 15 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान 99 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जाता है। कॉल दर की बात करें तो यूजर को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल करने की सुविधा मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में कोई इंटरनेट डेटा या SMS की सुविधा शामिल नहीं है। हालांकि, यूजर्स चाहें तो मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 1900 पर SMS भेज सकते हैं।
किसके लिए है यह प्लान?
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती और जो केवल कॉलिंग करते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों या बुजुर्ग वर्ग के यूजर्स के लिए यह एक किफायती विकल्प हो सकता है।
Vi को कैसे होगा फायदा?
इस प्लान के जरिए Vi ने अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता विकल्प शामिल किया है जो सीमित उपयोग वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। हालांकि, 15 दिन की वैधता के चलते अगर कोई यूजर पूरे महीने रिचार्ज करता है तो उसे दो बार यह प्लान लेना पड़ेगा यानी कंपनी को महीने में एक ग्राहक से लगभग 198 रुपये की कमाई हो सकती है।
क्या Airtel और Jio को टक्कर मिल पाएगी?
हालांकि 99 रुपये का यह प्लान सीधे तौर पर Jio और Airtel के डेटा-भरे प्लान्स को चुनौती नहीं देता, लेकिन Vi ने यह दिखा दिया है कि वह कम कीमत वाले विकल्पों के जरिए बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है। इससे अन्य कंपनियों पर भी ऐसा ही कोई विकल्प लाने का दबाव बन सकता है।