scriptVi ने पेश किया 99 रुपये वाला सस्ता प्लान, सिर्फ कॉलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन? जानिए डिटेल्स | Vi 99 Recharge Vi Launches New Rs 99 Plan Best for Calling Only Users | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Vi ने पेश किया 99 रुपये वाला सस्ता प्लान, सिर्फ कॉलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन? जानिए डिटेल्स

Vi 99 Recharge Plan: वोडाफोन-आईडिया ने 99 रुपये का किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो सिर्फ कॉलिंग के लिए उपयुक्त है। इसमें डेटा और SMS की सुविधा नहीं मिलती है।

भारतJul 17, 2025 / 08:09 pm

Rahul Yadav

Vi 99 Recharge Plan

Vi 99 Recharge Plan (Image: Freepik)

Vi 99 Recharge Plan: देश की टेलीकॉम कंपनियों में मुकाबला लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में Vi (Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद किफायती 99 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लान के जरिए उन यूजर्स को टारगेट किया है जो केवल कॉलिंग की जरूरत के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

Vi 99 Recharge प्लान में क्या मिलेगा?

इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है 99 रुपये में यूजर को 15 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान 99 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जाता है। कॉल दर की बात करें तो यूजर को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल करने की सुविधा मिलेगी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में कोई इंटरनेट डेटा या SMS की सुविधा शामिल नहीं है। हालांकि, यूजर्स चाहें तो मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए 1900 पर SMS भेज सकते हैं।

किसके लिए है यह प्लान?

यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं होती और जो केवल कॉलिंग करते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों या बुजुर्ग वर्ग के यूजर्स के लिए यह एक किफायती विकल्प हो सकता है।

Vi को कैसे होगा फायदा?

इस प्लान के जरिए Vi ने अपने पोर्टफोलियो में एक सस्ता विकल्प शामिल किया है जो सीमित उपयोग वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। हालांकि, 15 दिन की वैधता के चलते अगर कोई यूजर पूरे महीने रिचार्ज करता है तो उसे दो बार यह प्लान लेना पड़ेगा यानी कंपनी को महीने में एक ग्राहक से लगभग 198 रुपये की कमाई हो सकती है।

क्या Airtel और Jio को टक्कर मिल पाएगी?

हालांकि 99 रुपये का यह प्लान सीधे तौर पर Jio और Airtel के डेटा-भरे प्लान्स को चुनौती नहीं देता, लेकिन Vi ने यह दिखा दिया है कि वह कम कीमत वाले विकल्पों के जरिए बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है। इससे अन्य कंपनियों पर भी ऐसा ही कोई विकल्प लाने का दबाव बन सकता है।

Hindi News / Technology / Vi ने पेश किया 99 रुपये वाला सस्ता प्लान, सिर्फ कॉलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन? जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो