रूम में फ्लोरल आर्मचेयर… Ananya Panday के नए घर में ये चीजें हैं खास, देखिए तस्वीरें
Ananya Panday: अनन्या पांडे ने अपना पहला घर खरीद लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खास पल को फैंस के साथ साझा कीं। आइए घर के इंटीरियर पर खास नजर डालें।
Ananya Panday: बॉलीवुड की यंग सेंसेशन अनन्या पांडे न सिर्फ अपनी एक्टिंग और फैशन सेंस से सबको इंप्रेस करती हैं, बल्कि उनका घर भी उतना ही स्टाइलिश और खूबसूरत है। अनन्या का ड्रीम होम एक ऐसा स्पेस है जहां एस्थेटिक डिजाइन और कम्फर्ट का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। आइए एक्ट्रेस के पहले घर के इंटीरियर डेकोरेशन और डिजाइन पर नजर डालें।
गौरी खान ने डिजाइन किया है एक्ट्रेस अनन्या का सपनों का घर
अनन्या पांडे का नया घर शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है। जिसमें उन्होंने अनन्या के सपनों का घर उनके इमेजिनेशन से भी सुंदर बना दिया है। सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करके गौरी खान का धन्यवाद भी किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह घर मेरे सोच से भी काफी सुंदर है।” यह घर अनन्या की पर्सनैलिटी को काफी अच्छे तरीके से रिफ्लेक्ट कर रहा है।
अनन्या का नया घर बांद्रा, मुंबई में है
Ananya Panday’s new home in Mumbaiअनन्या का यह खूबसूरत घर मुंबई के बांद्रा वेस्ट के प्राइम लोकेशन सेंट एंड्रयूज रोड पर स्थित मोनिशा अपार्टमेंट में है। करीब 1100 स्क्वायर फीट में फैले इस अपार्टमेंट को खासतौर पर गौरी खान ने डिजाइन किया है, जो देश की टॉप इंटीरियर डिजाइनर्स में से एक हैं।
घर की हर दीवार, हर कोना अनन्या की पर्सनैलिटी का अच्छे तरीके से रिफ्लेक्ट कर रहा है। तस्वीरों में घर का एनवायरनमेंट एलिगेंट और पॉजिटिव वाइब्स से भरपूर है। कलर की बात करें तो हल्के रंग जैसे क्रीम, बेज और पेस्टल पिंक का खूबसूरत मेल घर को सॉफ्ट और मॉडर्न लुक दे रहा है। साथ ही वुडन पैनल्स और डिजाइनर वॉलपेपर घर को एक सॉफिस्टिकेटेड टच दे रहे हैं।
आइए नजर डालते हैं उनके खूबसूरत घर के इंटीरियर डेकोरेशन पर
Ananya Panday’s new residence reflects her personal style and growth अनन्या पांडे के नए घर का हर एक कोना स्टाइल और सुकून से भरपूर है। लिविंग एरिया की बात करें तो वहां बड़ी-बड़ी खिड़कियां और मिरर्ड एलिमेंट्स घर में नेचुरल लाइट को आसानी से आ सकते हैं, जिससे जगह और भी स्पेसियस दिख रही है। गौरी खान द्वारा डिजाइन किया गया फर्नीचर न सिर्फ क्लासी है बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी है। वहीं, डाइनिंग एरिया को काफी सिंपल और मिनिमल रखा गया है। सिर्फ चार कुर्सियों वाला टेबल इस बात का इशारा करता है कि सादगी में भी सुंदरता होती है।
कुकिंग का शौक रखने वाली अनन्या का किचन बेहद एस्थेटिक है
Ananya Panday’s Home Designed by Gauri Khan किचन की बात करें तो मिंट ग्रीन कैबिनेट्स और व्हाइट क्वार्ट्ज काउंटरटॉप्स मिलकर इसे एक ताजा और साफ-सुथरा लुक देते हैं। अनन्या को कुकिंग का काफी शौक है और यह किचन उनके लिए एक क्रिएटिव स्पेस की तरह है, जहां वे नए-नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।
फ्लोरल आर्मचेयर से सजाया गया है अनन्या का बेडरूम
बेडरूम को पेस्टल पिंक टोन और फ्लोरल आर्मचेयर से सजाया गया है, जो इसे एक सुकूनभरा और फेमिनिन टच देता है। वहीं, उनका वॉक-इन क्लोसेट हर लड़की का सपना जैसा है। इसमें एक बड़ा मिरर, ऑर्गनाइज्ड स्टोरेज, मेकअप और फुटवेयर के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं जो देखने में बेहद आकर्षक हैं।
बालकनी भी बेहद खास
Ananya Panday, the Bollywood actress लिविंग रूम से जुड़ी बालकनी भी बेहद खास है। वहां इंडोर प्लांट्स और आरामदायक सीटिंग अरेंजमेंट है, जो उसे शहर के बीचोंबीच एक ग्रीन सैंक्चुअरी बना देता है। यही वजह है कि यह अनन्या की फेवरेट जगहों में से एक है, जहां वह सुबह की चाय पीती हैं या किताबों के साथ सुकून के पल बिताती हैं।