scriptफैशन आइकॉन Priyanka Chopra का एयरपोर्ट लुक, लाइम ग्रीन को-ऑर्ड सेट में दिखी उनकी बेमिसाल स्टाइल | Fashion icon Priyanka Chopra's airport look, her unmatched style seen in lime green co-ord set style details new look | Patrika News
लाइफस्टाइल

फैशन आइकॉन Priyanka Chopra का एयरपोर्ट लुक, लाइम ग्रीन को-ऑर्ड सेट में दिखी उनकी बेमिसाल स्टाइल

Priyanka Chopra: बॉलीवुड की ग्लैमरस देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उनकी सिंपल और एलीगेंट ग्रीन को-ऑर्ड सेट लुक को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। आप भी अपने फैशनेबल एयरपोर्ट लुक में इसे शामिल कर सकती हैं।

भारतFeb 17, 2025 / 09:50 am

MEGHA ROY

Priyanka Chopra Mumbai Photos

Priyanka Chopra Mumbai Photos

Priyanka Chopra: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि एक्ट्रेस अब हिंदी फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन फैंस के प्यार में कोई कमी नहीं आई है। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस यहां अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटेंड करने आई थीं। वहीं संडे की सुबह एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, जहां वो कूल लुक में दिखीं। उनकी स्टाइल हमेशा ही यूनिक और स्टाइलिश होती है, जिसे पैपराजी और फैंस की नजरें उन पर बनी रहती हैं। खासकर हसीना जब भारत आती हैं, तो उनका लुक और भी ज्यादा ध्यान खींचता है। उन्होंने एक बार फिर अपने नए एयरपोर्ट लुक से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। आइए, उनकी इस शानदार एंट्री पर एक नजर डालते हैं।

Priyanka Chopra Airport Look: प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट कूल लुक

प्रियंका का एयरपोर्ट लुक एकदम शानदार था, जिसमें उन्होंने एक आरामदायक और कूल को-ऑर्ड सेट चुना, जो लाइम ग्रीन शेड में था। इसमें एक ओवरसाइज शर्ट शामिल थी, जिसमें क्लासिक कॉलर्ड नेकलाइन, बटन-डाउन डिटेलिंग और फुल स्लीव्स थे। उनकी इस लुक ने उन्हें काफी ग्लैमरस बना दिया है। प्रियंका ने कुछ बटन खोले, जिससे उनकी सफेद ब्रालेट झलकने लगी, जो लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी। इस लुक को उन्होंने मैचिंग लूज-फिटेड ट्राउजर के साथ पूरा किया, जिससे एक परफेक्ट मोनोक्रोम लुक बना। उनकी इस स्टाइलिश लुक ने सभी का दिल जीत लिया।
इसे भी पढ़ें- Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का नया लुक, शादी में दिखना है सबसे खास तो ट्राय करें लुक

एक्सेसरीज ने लुक को किया कंप्लीट

अगर बात करें एक्सेसरीज की, तो प्रियंका ने अपने लुक को और भी चीक बनाए रखते हुए गोल्डन हूप इयररिंग्स, एक ग्रे कैप, ओवरसाइज ब्लैक सनग्लासेस और एक डेलिकेट चेन नेकलेस चुना, जो लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। साथ ही आंखों पर चश्मा, सिर पर टोपी और क्लासिक व्हाइट स्नीकर्स के साथ पूरा किया, जो एक स्पोर्टी टच दे रहा था।

सिंपल और एलीगेंट मेकअप लुक

अपने मेकअप के लिए, प्रियंका ने सॉफ्ट ग्लैम लुक अपनाया, जिसमें न्यूड आईशैडो, मस्कारा लगे लैशेस, ब्लशड चीक्स, एक रैडियंट हाइलाइटर और हल्की न्यूड लिपस्टिक थी। अपने खूबसूरत बालों को खुला छोड़ते हुए, उन्होंने अपने स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट तरीके से पूरा किया।

Hindi News / Lifestyle News / फैशन आइकॉन Priyanka Chopra का एयरपोर्ट लुक, लाइम ग्रीन को-ऑर्ड सेट में दिखी उनकी बेमिसाल स्टाइल

ट्रेंडिंग वीडियो