scriptIsha Amabani: पिंकी पोंकी मिनी ड्रेस में बेटी संग ट्विन लुक में दिखीं ईशा अंबानी, दिखाया अपना अट्रैक्टिव लुक | Isha Ambani was seen twin look with her daughter in Pinky Ponky mini dress showed her attractive look outfit details celebrity srk Nita Mukesh Ambani Cultural Centre NMACC | Patrika News
लाइफस्टाइल

Isha Amabani: पिंकी पोंकी मिनी ड्रेस में बेटी संग ट्विन लुक में दिखीं ईशा अंबानी, दिखाया अपना अट्रैक्टिव लुक

Isha Ambani: NMACC आर्ट्स कैफे के लॉन्च में ईशा अंबानी ने एक खूबसूरत झिलमिलाता पिंक ड्रेस में अपने शानदार स्टाइल को दिखाते हुए नजर आईं। ट्विस्ट की बात यह है कि ईशा ने बेटी आदीया शक्ति के साथ ट्विनिंग किया है अपनी खूबसूरत ड्रेस को। इससे मां और बेटी की दिलचस्प बॉन्डिंग देखने को मिली।

मुंबईDec 22, 2024 / 11:45 am

MEGHA ROY

Isha Amabani

Isha Amabani

Isha Amabani: ईशा अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर, सिर्फ एक बेहतरीन बिजनेस वुमन ही नहीं हैं, बल्कि अपने एलिगेंट और फैशनेबल लुक्स से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। चाहे उनका नॉस्टी लेडी लुक हो, पारंपरिक आउटफिट हो या फिर मिनी ड्रेस, ईशा की खूबसूरती हर लुक में बेमिशाल नजर आती है। हाल ही में, ईशा ने NMACC (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) आर्ट्स कैफे लॉन्च के लिए प्यारी पिंक मिनी ड्रेस में नजर आईं। इस मिनी पिंक ड्रेस में वह बेहद एलिगेंट और अट्रैक्टिव लग रही । लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब उन्होंने अपनी बेटी आदीया शक्ति के साथ ट्विनिंग करते हुए पोज दिए। इस दौरान मां और बेटी की अटूट बॉन्डिंग साफ नजर आ रही थी।

मां-बेटी की अटूट बॉन्डिंग और ट्विनिंग

तस्वीर में देखा जा सकता है कि ईशा अपनी बेटी से कितना प्यार करती हैं। ईशा (Isha Amabani)ने NMACC (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) आर्ट्स कैफे लॉन्च में मिनी सेक्विन ड्रेस को अपनी प्यारी बेटी आदीया शक्ति के साथ ट्विन किया, जिससे फैंस उनके बॉन्डिंग का अंदाजा लगा सकते हैं कि ईशा अपनी बेटी के कितनी क्लोज हैं। दोनों ने एक जैसी पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, जो देखने में बेहद प्यारी लग रही है।

ईशा अंबानी की पिंकी पोंकी ड्रेस लुक

ईशा अंबानी ने लॉन्च पार्टी में एक खूबसूरत ड्रेस पहनी है जो काफी एलिगेंट और सेक्सी नजर आ रही है। इस सेक्विन ड्रेस को देखकर आपके मन में भी ख्याल आता होगा, ‘कम ऑन बार्बी, लेट्स गो पार्टी’ वाली वाइब दे रही है। यह ड्रेस एलिगेंस और क्लासीनेस का शानदार कॉम्बिनेशन है। इस ड्रेस की बोट नेक डिज़ाइन और ढीले स्लीव्स इसे आकर्षक बना रहे हैं, जो स्टाइल के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Isha Ambani: ईशा अंबानी के बॉस लेडी लुक ने फैशन को दिया नया रुख, लेकिन क्रिस्टल से जड़ा बेशकीमती बैग ने लिया सारी अटेंशन

ज्वेलरी, मेकअप और हेयरस्टाइल ने दिया लुक को अनोखा ट्विस्ट

ईशा अंबानी ने अपने पूरे लुक को बेहद क्लासी और सिंपल रखा है, ताकि सारी अटेंशन उनके ड्रेस पर रहे। उन्होंने अपनी खूबसूरत ड्रेस के साथ चमचमाती ज्वेलरी पहनी, जैसे झुमके, ब्रेसलेट्स और एक रिंग। साथ ही, उनके पिंक मैचिंग हील्स ने उनके आउटफिट को कंप्लीमेंट किया, जिससे लुक और भी एलिगेंट और बोल्ड बन रहा है। उनके शोल्डर-लेंथ हेयरस्टाइल ने उनके पार्टी लुक को एक नया ट्विस्ट दिया। मेकअप में ईशा ने अपनी नेचुरल ब्यूटी को उभारने के लिए बेहद मिनिमल मेकअप किया, जिसमें ग्लॉसी लिप्स, हल्का ब्लश और आईशैडो शामिल था, जो उनके लुक को सिंपल yet ग्लैमरस बना रहा है।

लॉन्च इवेंट में पहुंचे जाने-माने सितारे

इवेंट की शानदार लॉन्च पार्टी में कई सितारे नजर आए। शाहरुखा खान, माधुरी दीक्षित और कटरीना कैफ जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे भी मौजूद थे, जिन्होंने महफिल की रंगत और भी शानदार बना दी।

Hindi News / Lifestyle News / Isha Amabani: पिंकी पोंकी मिनी ड्रेस में बेटी संग ट्विन लुक में दिखीं ईशा अंबानी, दिखाया अपना अट्रैक्टिव लुक

ट्रेंडिंग वीडियो