scriptChocolate day 2025 पर घर में बनाएं प्यार भरी चॉकलेट्स – DIY चॉकलेट रेसिपीज जो स्पेशल फील कराएं | Make love-filled chocolates at home on Chocolate Day 2025 DIY chocolate recipes that will make you feel special homeade chocolate valentine week 9 v | Patrika News
लाइफस्टाइल

Chocolate day 2025 पर घर में बनाएं प्यार भरी चॉकलेट्स – DIY चॉकलेट रेसिपीज जो स्पेशल फील कराएं

Chocolate day 2025: Chocolate Day पर अपने हाथों से DIY चॉकलेट बनाएं और अपने वैलेंटाइन को सरप्राइज दें, जिससे आपके रिश्ते में मिठास घुली रहे। यहां कुछ आसान रेसिपीज़ दी गई हैं।

भारतFeb 08, 2025 / 11:04 am

MEGHA ROY

Happy Chocolate day

Happy Chocolate day

Chocolate day 2025: Chocolate Day, वेलेंटाइन वीक का एक ऐसा दिन है, जो खासतौर पर प्यार और मिठास का प्रतीक माना जाता है और यह दिन 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए, आप घर पर ही कुछ खास और प्यारी चॉकलेट्स बना सकते हैं। DIY चॉकलेट्स न केवल आपके प्यार को व्यक्त करने का एक अनोखा तरीका है, बल्कि इन्हें बनाना भी एक मजेदार और क्रिएटिव अनुभव हो सकता है। इस लेख में दी गई रेसिपीज आपके वैलेंटाइन को जरूर पसंद आएंगी।

चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है? (Why is Chocolate Day celebrated?)

Happy Chocolate day 2025
Happy Chocolate day 2025
चॉकलेट डे का आयोजन प्यार और रिश्तों में मिठास भरने, प्रेम और स्नेह को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। यह वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है।
इसे भी पढ़ें- 7 फरवरी से शुरू होंगे मोहब्बत के 7 दिन, जानें कौन से दिन क्या हैं?

चॉकलेट (Chocolate recipe in Hindi)

सामग्री:
1 छोटी कटोरी सफेद चॉकलेट कंपाउंड
1 छोटी कटोरी डार्क चॉकलेट कंपाउंड
दिल के आकार का मोल्ड
बटर पेपर

चॉकलेट डे 2025: विधि

9 February chocolate day
9 February chocolate day
सबसे पहले, एक कटोरे में सफेद और डार्क चॉकलेट को अच्छे से मिक्स कर लें।

अब एक छोटे भगोने में पानी डालें और उसे गैस पर रखें। इसके ऊपर दूसरा कटोरा रखें, जिसमें चॉकलेट डाली जाएगी। ध्यान रखें कि चॉकलेट वाला कटोरा पानी से बिल्कुल भी न छुए।
चॉकलेट को 1-2 मिनट तक लगातार चलाते रहें, जिससे वह धीरे-धीरे मेल्ट होने लगेगी।

जब चॉकलेट पूरी तरह से मेल्ट हो जाए, तो उसे पाइपिंग बैग में भर लें।

अब बटर पेपर पर अपनी मनपसंद डिजाइन बनाएं और दिल के आकार के मोल्ड में मेल्ट की हुई चॉकलेट को डालें।
फिर, मोल्ड को फ्रीजर में 4-5 मिनट के लिए रख दें ताकि चॉकलेट अच्छे से सेट हो जाए।

इसे भी पढ़ें- ये 7 देश खा जाते हैं सबसे ज्यादा चॉकलेट, जाने टॉप पर कौन ?| Top chocolate consuming countries

Hindi News / Lifestyle News / Chocolate day 2025 पर घर में बनाएं प्यार भरी चॉकलेट्स – DIY चॉकलेट रेसिपीज जो स्पेशल फील कराएं

ट्रेंडिंग वीडियो