scriptSnake in Shoes: आपके जूते या हेलमेट में नहीं घुसेगा सांप, अपनाएं ये देसी उपाएं | Snake in Shoes Snake will not enter your shoes or helmet adopt these home remedies hacks | Patrika News
लाइफस्टाइल

Snake in Shoes: आपके जूते या हेलमेट में नहीं घुसेगा सांप, अपनाएं ये देसी उपाएं

Snake in Shoes: सांपों का खतरा मौसम के साथ आता है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी और देसी उपाय अपनाकर आप इस खतरे से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। यहां कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं।

भारतJul 22, 2025 / 01:47 pm

MEGHA ROY

Snake safety tips for home फोटो सोर्स – Gemini @AI

Snake safety tips for home
फोटो सोर्स – Gemini @AI

Snake in Shoes: मानसून के मौसम में सांपों का निकलना आम बात हो जाती है। बारिश के कारण जब जमीन गीली होती है और सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, तो वे सूखी और गर्म जगहों की तलाश में घरों, गाड़ियों, जूतों, हेलमेट्स और अलमारियों तक पहुंच जाते हैं। कई बार लोग बिना देखे जूते पहन लेते हैं या हेलमेट सिर पर रख लेते हैं, जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। खासकर गांवों या ऐसी जगहों पर जहां सांप अधिक दिखाई देते हैं, वहां इन देसी उपायों को अपनाकर आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

मानसून में सांपों से बचने के लिए उपयोगी सुझाव

जूते या चप्पल घर के अंदर रखें या टांगकर रखें


सांप आमतौर पर ठंडी और अंधेरी जगहों में घुसना पसंद करते हैं। अगर आप अपने जूते बाहर दरवाज़े के पास या खुले में रखते हैं, तो उनमें सांप घुस सकता है। कोशिश करें कि जूते या चप्पल को घर के अंदर रखें या किसी हुक या स्टैंड पर टांग दें ताकि कोई जीव उसमें न घुस सके।

जूते पहनने से पहले उन्हें जरूर उलट-पलट कर देखें


यह एक आदत बना लें कि जूते पहनने से पहले उनमें झांकें और हल्के से थपथपाएं। चाहें आपको जल्दी हो, लेकिन यह दो सेकंड की सावधानी आपकी जान बचा सकती है।

हेलमेट को उल्टा करके न रखें


बहुत से लोग बाइक का हेलमेट उतारकर उसे उल्टा रख देते हैं, जिससे अंदर खाली जगह में सांप या कीड़े-मकोड़े घुस सकते हैं। हेलमेट को हमेशा सीधा और किसी बंद अलमारी या बॉक्स में रखें। इस्तेमाल से पहले अंदर देख लें।

नीम के पत्ते और सौंधी खुशबू वाले तेल का इस्तेमाल करें


नीम की गंध सांपों को पसंद नहीं होती। आप नीम के पत्ते या नीम का तेल एक कपड़े में डालकर जूतों या हेलमेट के पास रख सकते हैं। साथ ही, सरसों के तेल या नीलगिरी (यूकेलिप्टस) के तेल की कुछ बूंदें भी पास में लगाने से सांप पास नहीं आता।

घर और आसपास की साफ-सफाई बनाए रखें


सांप घास, कूड़े और नमी वाली जगहों में छिपना पसंद करते हैं। अगर आपके घर के आसपास झाड़-झंखाड़, लकड़ियां या कूड़ा फैला है तो वहां सांपों के छिपने की संभावना बढ़ जाती है। हमेशा कोशिश करें कि घर के आसपास सफाई बनी रहे और नमी वाली जगहों पर फिनाइल या नमक का छिड़काव करें।

सांप भगाने के देसी उपाय

-लौंग और लहसुन की गंध सांपों को दूर रखती है। इनका छोटा पोटली बनाकर जूतों या दरवाज़ों के पास रख सकते हैं।

-मिट्टी का तेल (केरोसिन) या डीजल भी सांपों को पसंद नहीं होता, पर इनका प्रयोग संभलकर करें।
-सांपों से बचने के लिए बाजार में तैयार सांप भगाने वाले स्प्रे उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप घर के आसपास उपयोग कर सकते हैं।

-नींबू और कपूर की गंध सांपों को नफरत होती है। इसके लिए कपूर को पीसकर नींबू के रस में मिलाकर उस मिश्रण को घर के आसपास छिड़कें। यह सांपों को दूर रखने में मदद करता है।

Hindi News / Lifestyle News / Snake in Shoes: आपके जूते या हेलमेट में नहीं घुसेगा सांप, अपनाएं ये देसी उपाएं

ट्रेंडिंग वीडियो