टैटू से कैंसर रिस्क को लेकर नई रिसर्च
बीएमसी पब्लिक हेस्थ रिसर्च के अनुसार, टैटू से कैंसर को लेकर करीब 2 हजार लोगों पर स्टडी की गई। इसके लिए जुड़वा सैंपल्स यानी एक टैटू वाले व एक बिना टैटू वाले व्यक्ति के सैंपल लिए गए। इसी आधार पर ये तुलनात्मक स्टडी की गई। जिसमें ये पाया गया है कि टैटू वालों में दो प्रकार के कैंसर होने की संभावना अधिक होती है।टैटू से दो प्रकार के कैंसर का खतरा अधिक

ब्लड कैंसर- 173%
Cancer Latest Study: टैटू से कैंसर रिस्क पर शोध
शोध की मानें तो, टैटू वाले लोगों में कैंसर होने की संभावना 62% अधिक पाई गई। साथ ही जिन लोगों ने बड़े टैटू बनाए थे उनमें स्किन कैंसर का खतरा 137% और लिंफोमा (ब्लड कैंसर) का खतरा 173% तक बढ़ गया।Tattoo Ink: टैटू के ये इंक कैंसर के कारण

शरीर में फैल सकती है टैटू की स्याही
टैटू के इंक को लेकर रिसर्च करने वालों का कहना है कि टैटू की स्याही के कण शरीर में फैलकर लसीका ग्रंथियों में जमा हो सकते हैं। इस कारण से भी कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। इसको लेकर शोधकर्ता चिंता भी व्यक्त किए हैं।टैटू बनवाते वक्त क्या ध्यान रखें?
- टैटू छोटा बनाएं
- टैटू के लिए डार्क कलर और कलरफुल कलर से बचें
- टैटू की नीडल, स्याही गुणवत्ता वाली हो
- टैटू के जानकार से ही बनवाएं
- टैटू पार्लर जांच परख कर चुनें
- टैटू बनवाने से पहले व बाद में त्वचा की जांच कराएं