scriptTrump in UAE: “भूतों जैसा डांस”, इस तरह हुआ Trump का स्वागत, UAE का ये कल्चर है या कुछ और? | Trump in UAE Grand Welcome with hair-flipping ritual performed by women know what is Al-Ayyala | Patrika News
लाइफस्टाइल

Trump in UAE: “भूतों जैसा डांस”, इस तरह हुआ Trump का स्वागत, UAE का ये कल्चर है या कुछ और?

Trump UAE News: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का जिस अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया है। जानिए उस कल्चर Al-Ayyala के बारे में।

भारतMay 16, 2025 / 02:14 pm

Ravi Gupta

Trump Grand Welcome in UAE video viral, Trump in UAE, Trump UAE News, Donald Trump,

Trump in UAE: ट्रंप का यूएई में स्वागत वीडियो वायरल हो रहा है

Trump in UAE News: अमेरिकी राष्ट्रपति संयुक्त अरब अमीरात दौरे पर हैं। इसी बीच उनके अनोखे अंदाज में स्वागत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप दिख रहे हैं। दोनों तरफ लाइन में सफेद साड़ी में महिलाएं खड़ी हैं जो बालों को लहराते हुए ट्रंप का स्वागत करती दिख रही हैं। हालांकि, इस पर बड़े मजेदार कमेंट यूजर्स कर रहे हैं। लेकिन, ये यूएई का एक प्रसिद्ध व पुराना कल्चर Al-Ayyala है। जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। चलिए, हम अल-अय्याला (Al-Ayyala Kya Hai) के बारे में जानते हैं।

ट्रंप का यूएई में स्वागत, वीडियो वायरल

ट्रंप का यूएई में आपने स्वागत वाला वीडियो देखा होगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का मजेदार कमेंट भी पढ़ें होंगे। कोई लिख रहा है कि माता आ गईं, भूत खेल रहे हैं… आदि इत्यादि।

क्या है अल-अय्याला (What Is Al Ayyala)

Al-Ayyala in hindi
अल-अय्याला संयुक्त अरब अमीरात का प्रसिद्ध कल्चर है। ये एक परंपरागत लोक नृत्य है जो मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में किया जाता है। इसे वीरता, एकता और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक माना जाता है। यह नृत्य राष्ट्रीय त्योहारों, शादियों, और राजकीय समारोहों में प्रस्तुत किया जाता है।
Trump UAE Video
अल-अय्याला (Al-Ayyala) को लेकर ये बात भी जानिए-

UNESCO ने सांस्कृतिक धरोहर की सूची में किया शामिल

अल-अय्याला (Al-Ayyala) को साल 2014 में, href="https://ich.unesco.org/en/RL/al-ayyala-a-traditional-performing-art-of-the-sultanate-of-oman-and-the-united-arab-emirates-01012" rel="nofollow noopener" target="_blank">UNESCO ने अपनी “अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची” में शामिल किया। इसके बाद इसको लेकर भी दुनिया में चर्चा हुई। यूनेस्को की जानकारी के मुताबिक, इस डांस को किसी भी वर्ग और लिंग के लोग करते हैं। महिलाओं के अलावा पुरुष भी इस डांस को करते हैं।
ये भी पढ़िए- ट्रंप के फैसले का iPhone पर कैसा होगा असर, जानिए iPhone सस्ता होगा या महंगा?

अल-अय्याला एक लोक नृत्य

अल-अय्याला एक लोक नृत्य है। इसमें दो कतारों में पुरुष या लड़कियां आमने-सामने खड़े होते हैं। उनके हाथों में पतली बांस की छड़ें होती हैं (जो भालों का प्रतीक होती हैं)। वे पारंपरिक कविता या युद्ध गीत गाते हैं। साथ ही गाते हुए ढोल और ताल वाद्ययंत्रों की धुन पर एक लय में आगे-पीछे झुकते हैं। इस तरह से ये किया जाता है। जिससे सामूहिक गर्व और सांस्कृतिक एकता को दर्शाने का काम किया जाता है।

Hindi News / Lifestyle News / Trump in UAE: “भूतों जैसा डांस”, इस तरह हुआ Trump का स्वागत, UAE का ये कल्चर है या कुछ और?

ट्रेंडिंग वीडियो