Valentine Week Full List 2025: 7 फरवरी से शुरू होंगे मोहब्बत के 7 दिन, जानें कौन से दिन क्या हैं?
Valentine Week Full List 2025: वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए होता है। 7 से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि इस पूरे हफ्ते कपल्स कौन-कौन से दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं।
Valentine Week Full List 2025: फरवरी का महीना आते ही रोमांस का मौसम शुरू हो जाता है। वैलेंटाइन वीक का इंतजार हर उस इंसान को होता है, जो अपने प्यार को जताना चाहता है या किसी खास को अपनी फीलिंग्स बताना चाहता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह हफ्ता प्यार के अलग-अलग रंगों से भरा होता है। इस दिन कपल्स तरह-तरह के प्लान सरप्राइज करते हैं। आइए जानते हैं, वैलेंटाइन डे के इस पूरे वीक सेलिब्रेट किए जाने वाले दिनों के बारे में जिसे मनाकर आप अपने रिश्ते को मजबूत और प्यार से भर सकते हैं।
Rose Day वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। जो प्यार और रोमांस का प्रतीक होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने रिश्ते में मिठास और भावनाओं को व्यक्त करता है। इस दिन कपल्स गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को खुशियों से भरते हैं।
Propose Day वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता हैं। इस दिन कपल्स अपने दिल की बात एक-दूसरे से शेयर करते हैं। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करने के साथ-साथ कुछ लोग एक-दूसरे से शादी के लिए भी प्रपोज करते हैं। जिससे यह दिन और भी रोमांटिक और यादगार बन जाता है।
चॉकलेट डे (9 फरवरी)
Chocolate Day चॉकलेट डे पर प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को चॉकलेट्स देकर अपनी इमोशन्स जाहिर करते हैं। चॉकलेट का संबंध मिठास और प्यार से जोड़ा जाता हैं, जो रिश्ते में मिठास घोलने का काम करता है।
टेडी डे (10 फरवरी)
Teddy Day टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यारा सा टेडी बियर देते हैं, जो प्यार और स्नेह का प्रतीक होता है। लड़कियों को टेडी काफी पसंद आता है। यह दिन उन खास लम्हों को याद करने के लिए होता है, जब दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहते हैं।
Promise Day कोई भी रिश्ता लम्बें समय तक तभी चल सकता है जब आप उस रिश्ते को लेकर किए गए वादे को पूरा करते है। वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के तौर पर बनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्रॉमिस करते हैं कि वे हमेशा साथ रहेंगे। चाहे जो भी परिस्थितियां हों।
हग डे (12 फरवरी)
Hug Day हग डे पर कपल्स एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। गले लगने से दोनों के बीच प्यार और स्नेह का इजहार होता है। इस दिन गले लगाकर कपल्स को एक-दूसरे के प्रति और अधिक केयर का अहसास होता है।
किस डे (13 फरवरी)
Kiss Day वैलेंटाइन वीक के 7 वें किस डे के तौर पर मनाया जाता हैं। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के हाथों और माथे को चूमकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन का महत्व सिर्फ शारीरिक जुड़ाव में नहीं, बल्कि यह दिन यह जताने का तरीका होता है कि रिश्ते में इमोशनल और फिजिकल कनेक्शन दोनों जरूरी हैं।
Valentine’s Day वैलेंटाइन डे इस वीक का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार, इज्जत और समझदारी दिखाते हैं। ये दिन कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताते हैं और सरप्राइज प्लान करते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं, चाहे वो एक रोमांटिक डिनर हो, घूमने जाना हो या सिर्फ एक-दूसरे के साथ समय बिताना हो।
Hindi News / Lifestyle News / Valentine Week Full List 2025: 7 फरवरी से शुरू होंगे मोहब्बत के 7 दिन, जानें कौन से दिन क्या हैं?