आठ महीने से परेशान रहा है कर
अलीगंज निवासी महिला डॉक्टर के मुताबिक, अलीगंज का कृष्ण कुमार वर्मा आठ महीने से परेशान कर रहा है। घर से निकलते ही वह पीछा करता है। वर्ष 2023 में भी कृष्ण वर्मा की हरकतों की शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी। इसके बाद आरोपित ने गलती नहीं दोहराने की बात कह कर समझौता किया था। कुछ दिनों बाद से कृष्ण वर्मा फिर से पीछा करने लगा। मना करने पर आरोपी ने नम्बर बदल कर करीब डेढ़ सौ बार कॉल मिलाई। फोन रिसीव नहीं करने पर आरोपित ने 200 बार व्हाट्सऐप मैसेज भी किए थे। पीड़ता के मुताबिक, महिला डॉक्टर की एक सहेली को भी कृष्ण वर्मा लागातार मैसेज और फोन कर परेशान कर रहा है। साथ ही नंबर बदल-बदल कर फोन करने के साथ अश्लील मैसेज भेज रहा है।
अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता है धमकी
पीड़िता का कहना है कि आरोपी बात न करने पर उनके एडिटेड अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।