scriptपुलिस पूछताछ के बाद थाने से घर लौटे युवक ने लगाई फांसी, लापता बच्ची की वारदात से जुड़े तार | A young man who returned home from the police station after police interrogation committed suicide by hanging himself, links to the missing girl case | Patrika News
लखनऊ

पुलिस पूछताछ के बाद थाने से घर लौटे युवक ने लगाई फांसी, लापता बच्ची की वारदात से जुड़े तार

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में गायब छात्रा के मामले में पुलिस ने एक युवक को पत्नी के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था। छात्रा का शव मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था। घर पहुंचने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।

लखनऊFeb 03, 2025 / 03:00 pm

Aman Pandey

crime news
Lucknow News: दुबग्गा पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद घर पहुंचे बरावन कला के सोनू जोशी उर्फ पंडित (34) ने फांसी लगा ली। पत्नी ने पुलिस पर थाने बुलाकर मारपीट करने, लापता बच्ची की हत्या में जेल भेजने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस का दावा है कि सोनू के मोबाइल में संदिग्ध मैसेज और आपत्तिजनक वीडियो मिला था। उस आधार पर उसे और अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

कॉस्मेटिक की फेरी लगाता था सोनू पंडित

हरदोई के हरपालपुर चौसार निवासी सोनू पंडित कॉस्मेटिक की फेरी लगाता था। पत्नी जुगनू ने बताया कि शुक्रवार शाम दुबग्गा पुलिस उनके घर पहुंची। शनिवार सुबह थाने आने की बात कही। पुलिस दोनों के मोबाइल साथ ले गई। शनिवार सुबह 11 बजे पति के साथ वह भी थाने गई। पुलिस ने बच्ची की हत्या के मामले में रात नौ बजे तक दोनों से पूछताछ की। ग्राम प्रधान की सिफारिश पर रात नौ बजे पुलिस ने छोड़ दिया।

पति को सुबह देखा फंदे से लटका

जुगनू ने बताया कि रविवार सुबह जब उसकी आंख खुली तो पति बिस्तर पर नहीं थे। उनका शव साड़ी के सहारे पंखे से लटक रहा था। खबर पाकर परिजन और दुबग्गा पुलिस भी पहुंच गई। जुगनू ने आरोप लगाया कि दुबग्गा पुलिस ने उन पर गलत काम करने का भी आरोप लगाया। इसी से परेशान होकर सोनू ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें

परिवार के परिचित ने की हत्या, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपों की हो रही जांच

पुलिस के मुताबिक, बच्ची की हत्या के मामले में सोनू जोशी संदिग्ध था। सीसी फुटेज में वह अपने घर के बगल में बने खंडहर के बाहर बैठा था। बच्ची उसी खंडहर में जाती दिखी थी। सोनू की मौत के मामले में पुलिस पर लगे आरोप की जांच हो रही है। हालांकि जुगनू ने लिखित में दिया है कि पुलिस ने प्रताड़ित नहीं किया था।

Hindi News / Lucknow / पुलिस पूछताछ के बाद थाने से घर लौटे युवक ने लगाई फांसी, लापता बच्ची की वारदात से जुड़े तार

ट्रेंडिंग वीडियो