अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर भोजपुरी में लिखा कि “जब आपन कुर्सी हिले तभए मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुदए बीमार होए”
सीएम योगी ने क्या बयान दिया
उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी विधानपरिषद को संबोधित कर रहे थें। सीएम योगी ने अबू आजमी के बयान पर कहा, “समाजवादी पार्टी का नेता आपका विधायक। घोषणा करो न उस कम्बख्त को निकालो पार्टी से और उसको एक बार यूपी भेज दीजिये बाकी उपचार हम अपने-आप करवा लेंगे।” यह भी पढ़ें:
अबू आजमी के बयान पर गरमाई प्रदेश की सियासत, आमने-सामने हुए अखिलेश-योगी, कहा- उस कमबख्त को… क्या है अबू आजमी का बयान ?
अबू आजमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि औरंगजेब एक महान प्रशासक था और उसके समय में भारत को ‘सोने की चिड़ियां’ कहा जाता था। औरंगजेब के शासन के दौरान भारत की जीडीपी 24 फीसदी थी, जिसकी वजह से अंग्रेज भारत की तरफ आकर्षित हुए और वे भारत आए।