scriptसीएम योगी आदित्यनाथ बोले, खेती और स्वरोजगार से रुकेगा उत्तराखंड से पलायन | CM Yogi Adityanath said, farming and self-employment will stop migration from Uttarakhand | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, खेती और स्वरोजगार से रुकेगा उत्तराखंड से पलायन

CM Yogi Adityanath in Uttarakhand:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड को नशामुक्त और सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ने की जरूरत है। कहा कि उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार पर ध्यान देना होगा। आत्मनिर्भर बनने से ही प्रदेश विकसित होगा।

लखनऊFeb 07, 2025 / 07:25 am

Naveen Bhatt

CM Yogi Adityanath has reached Uttarakhand

सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए हैं

CM Yogi Adityanath in Uttarakhand:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यमकेश्वर के ग्राम विथ्याणी में आयोजित किसान मेले का उदघाटन भी किया। विथ्याणी पहुंच उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय स्थित ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट ऊंचे तिरंगे व दो दिनी किसान मेले का भी उद्घाटन किया। किसान मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करने हुए उन्होंने उत्तराखंड में पशुपालन और खेती की संभावनाओं पर जोर दिया। कहा कि इन्हें बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनने के साथ पलायन भी रोका जा सकता है। सीएम योगी पौने तीन साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए हैं। गांव पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

सीएम योगी ने पलायन पर जताई चिंता

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड से हो रहे पलायन पर चिंता जताई। सीएम ने समस्याओं के निस्तारण को जुटने के साथ आत्मनिर्भर बनने पर भी जोर दिया। उन्होंने रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के साथ युवाओं को इससे जुड़ने को जहां प्रेरित किया। वहीं उनका हौसला भी बढ़ाया। विथ्याणी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी का भाषण स्वरोजगार पर फोकस रहा। उन्होंने अपने 20 मिनट के संबोधन में क्षेत्रवासियों को आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने पहुंचे पैतृक गांव

उत्तराखंड भारत का मणि मुकुट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को भारत का मणि मुकुट बताते हुए कहा कि यह राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विवि पंतनगर के स्टालों का अवलोकन किया। साथ ही स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस मौके पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ.धन सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, जीबी पंत कृषि विवि पंतनगर के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, खेती और स्वरोजगार से रुकेगा उत्तराखंड से पलायन

ट्रेंडिंग वीडियो