scriptExcise Revenue June: जून में यूपी आबकारी विभाग ने तोड़ा राजस्व रिकॉर्ड, 4,458 करोड़ की कमाई और 29,784 मुकदमे दर्ज | UP Excise Department Earns ₹4458 Cr in June 2025; Over 29,000 Illegal Liquor Cases Registered | Patrika News
लखनऊ

Excise Revenue June: जून में यूपी आबकारी विभाग ने तोड़ा राजस्व रिकॉर्ड, 4,458 करोड़ की कमाई और 29,784 मुकदमे दर्ज

Excise Department: उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने जून 2025 में 4,458.22 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर नया रिकॉर्ड बनाया है। वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में विभाग ने 14,229 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त किया, जो 98.8% लक्ष्य प्राप्ति दर्शाता है। अवैध शराब पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई है।

लखनऊJul 03, 2025 / 04:46 pm

Ritesh Singh

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई फोटो सोर्स : Patrika

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई फोटो सोर्स : Patrika

Excise Revenue June : उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने जून 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए 4458.22 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जानकारी दी कि विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक कुल 14,229 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र कर लिया है, जो निर्धारित लक्ष्य का लगभग 98.8 प्रतिशत है। यह आंकड़ा विभाग की कुशल नीति, निगरानी और सशक्त क्रियान्वयन प्रणाली का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा फैसला: सपा के ड्रीम प्रोजेक्ट JPNIC को मिला नया कस्टोडियन

राजस्व वृद्धि की रणनीति

नितिन अग्रवाल के अनुसार राजस्व वृद्धि का यह स्तर स्मार्ट निगरानी, नई तकनीक के प्रयोग, अवैध शराब पर नियंत्रण और लाइसेंसी बिक्री व्यवस्था की सुदृढ़ता का परिणाम है। विभाग ने सभी जिलों में सघन निरीक्षण अभियान चलाए हैं और डिजिटल सिस्टम के जरिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को पारदर्शी बनाया है।
यह भी पढ़ें

ओबीसी युवाओं को मिलेगा फ्री कंप्यूटर प्रशिक्षण, 14 जुलाई तक करें आवेदन

अवैध शराब पर निर्णायक कार्रवाई

राजस्व वृद्धि के साथ-साथ, विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाए हैं। जून 2025 तक, प्रदेश भर में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के कुल 29,784 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि विभाग केवल राजस्व पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी सजग है।
यह भी पढ़ें

 यूपी के 10 सबसे प्रदूषित जिले उजागर, विश्व बैंक से क्लीन एयर प्रोग्राम को मिलेगी मदद

अवैध शराब के विरुद्ध आंकड़े

  • बरामद अवैध शराब: 7.72 लाख लीटर
  • गिरफ्तारी: 5,559 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
  • जेल भेजे गए आरोपी: 1,075
  • जब्त वाहन: 35
ये आंकड़े इस बात के परिचायक हैं कि योगी सरकार की ‘शून्य सहिष्णुता’ नीति को आबकारी विभाग ने जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया है।

जन जागरूकता अभियान भी हुआ प्रभावी

अवैध शराब के दुष्परिणामों को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-बैनर, और सोशल मीडिया कैंपेन के माध्यम से आमजन को शिक्षित किया गया कि अवैध शराब का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह कानूनी दंड का कारण भी बन सकता है।
यह भी पढ़ें

एलडीए की जमीनों की कीमतों में बढ़ोतरी तय, नई योजनाएं होंगी महंगी

नए तकनीकी उपाय

विभाग ने अवैध शराब की पहचान और नियंत्रण के लिए कई तकनीकी उपाय अपनाए हैं:

  • जीआईएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम
  • डिजिटल परमिट व्यवस्था
  • लिकर ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली
  • मशीनरी और ड्रोन द्वारा निगरानी
इन तकनीकी उपायों से शराब की आपूर्ति श्रृंखला पारदर्शी बनी है और चोरी-छिपे हो रही तस्करी पर अंकुश लगा है।

नकली शराब के खिलाफ भी सख्ती

आबकारी विभाग ने नकली शराब की पहचान हेतु विशेष प्रयोगशाला स्थापित की हैं, जहां संदिग्ध बोतलों की जांच कराई जाती है। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की सहायता से राज्य भर में छापेमारी की गई, जिससे अवैध शराब निर्माण करने वाली कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ।
यह भी पढ़ें

यूपी में अब मकान के साथ दुकान की मिलेगी छूट, कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला संभव

जनसहभागिता को प्राथमिकता

सरकार ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध शराब का संदेह हो तो तुरंत नजदीकी थाने या आबकारी विभाग को सूचित करें। इसके लिए विभाग ने टोल-फ्री हेल्पलाइन और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल की सुविधा भी दी है।
यह भी पढ़ें

जुलाई में ब्यूरोक्रेसी का बड़ा बदलाव: मुख्य सचिव सहित 15 वरिष्ठ अफसर रिटायर, नई नियुक्तियों की तैयारी

राजस्व और कानून व्यवस्था में संतुलन

नितिन अग्रवाल ने यह भी कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल राजस्व अर्जित करना नहीं है, बल्कि प्रदेश में सुरक्षित और नियंत्रित शराब व्यापार को बढ़ावा देना भी है। अवैध कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

Hindi News / Lucknow / Excise Revenue June: जून में यूपी आबकारी विभाग ने तोड़ा राजस्व रिकॉर्ड, 4,458 करोड़ की कमाई और 29,784 मुकदमे दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो