scriptHoliday Notice:15 मार्च को भी इन जिलों में होली की छुट्टी घोषित, खुले रहेंगे बैंक और कोषागार | Holiday Notice: Holi holiday declared in these districts on March 15 too, banks and treasuries will remain open | Patrika News
लखनऊ

Holiday Notice:15 मार्च को भी इन जिलों में होली की छुट्टी घोषित, खुले रहेंगे बैंक और कोषागार

Holiday Notice:होली की तिथि को लेकर संशय के बीच राज्य के दो जिलों में 15 मार्च को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस दिन बैंक और कोषागार खुले रहेंगे, लेकिन अन्य सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। होली की दो दिन छुट्टी से कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

लखनऊMar 13, 2025 / 11:40 am

Naveen Bhatt

Holi holiday has been declared on 15th March also

15 मार्च को भी होली की छुट्टी घोषित हुई है

Holiday Notice:होली की छुट्टी को लेकर एक और आदेश जारी हुआ है। दरअसल, उत्तराखंड में होलिका दहन आज रात होगा। कल यानी शुक्रवार को चंद्रग्रहण के चलते होली की छलड़ी नहीं मनाई जाएगी। कल 9:29 बजे से चंद्रग्रहण लगेगा और 3:29 बजे समाप्त होगा। होली 15 मार्च को मनाई जाएगी। लेकिन सरकार ने होली का सार्वजनिक अवकाश 14 मार्च को घोषित किया है। होली के दिन 15 मार्च को छुट्टी नहीं होने से कर्मचारी मायूस थे। इसी को देखते हुए नैनीताल और यूएस नगर जिलों में डीएम ने 15 मार्च को भी अवकाश घोषित कर दियाहै। नैनीताल के एडीएम फिंचा राम चौहान के मुताबिक विद्यालय, संस्थान, जहां 15 मार्च को सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा या किसी भी विभाग, आयोग की प्रतियोगी व अन्य परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, वहां यह आदेश लागू नहीं रहेगा। परीक्षार्थियों के आवागमन में पुलिस सहयोग करेगी। इन दोनों जिलों में 15 मार्च को कोषागार, उपकोषागार और बैंक भी खुले रहेंगे। इन्हें छोड़ अन्य सभी संस्थानों में अवकाश रहेगा। अवकाश को दौरान लोग जमकर होली की खुशियां मना सकते हैं।

होली की मची धूम

उत्तराखंड में इन दिनों होली की धूम मची हुई है। राज्य में नौ मार्च को चीर बंधन के साथ होली शुरू हो गई थी। होल्यारों की टोलियां गांव-गांव और घर-घर पहुंचकर होली गायन कर रही हैं। चारों ओर रंगों की बारिश हो रही है। बाहर जॉब करने वाले लोग भी अवकाश लेकर परिवार सहित गांवों में पहुंचे हुए हैं। चारों ओर होली की उमंग और उत्साह का माहौल है। राज्य में कल और परसों भी होली की धूम रहेगी। टीके के बाद होली का समापन होगा।

Hindi News / Lucknow / Holiday Notice:15 मार्च को भी इन जिलों में होली की छुट्टी घोषित, खुले रहेंगे बैंक और कोषागार

ट्रेंडिंग वीडियो