इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर मिला धोखा
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अगस्त 2021 से जबलपुर में पीएचडी कर रही है। वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से सुल्तानपुर निवासी अभिनव श्रीवास्तव से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और एक बार जब पीड़िता की ट्रेन छूट गई, तो उसने इंस्टाग्राम पर अभिनव से मदद मांगी। इसी दौरान दोनों ने अपने मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया। यह भी पढ़ें
सपा सांसद Ramji Lal Suman के बेटे का बड़ा आरोप, रणजीत सुमन ने कहा हमले की सूचना के बावजूद प्रशासन नाकाम
कुछ समय बाद, अभिनव ने उसे नैनीताल घूमने के लिए आमंत्रित किया और अपने एक दोस्त तथा उसकी पत्नी के साथ चलने की बात कही। पहले तो पीड़िता ने मना कर दिया लेकिन बार-बार कहने पर वह राजी हो गई और नैनीताल जाने के लिए तैयार हो गई।होटल में बनाया शारीरिक संबंध
नैनीताल में अभिनव ने अपने दोस्त और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का बहाना बनाया और पीड़िता को अपने होटल के कमरे में रुकने के लिए मजबूर कर दिया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो युवक ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। यह भी पढ़ें