scriptItaunja Accident: घने कोहरे में तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग समेत दो को टक्कर मारी, हालत गंभीर | Itaunja Accident:Speeding Bus Hits Two Amid Dense Fog in Lucknow, Leaves Them Critically Injured | Patrika News
लखनऊ

Itaunja Accident: घने कोहरे में तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग समेत दो को टक्कर मारी, हालत गंभीर

Itaunja Accident: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार बस ने सब्जी विक्रेता और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक फरार हो गया है, जबकि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊJan 07, 2025 / 12:03 pm

Ritesh Singh

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, बस चालक फरार

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, बस चालक फरार


Itaunja Accident: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर सब्जी मंडी के पास घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार डग्गामार बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना का विवरण: तेज रफ्तार बस से दुर्घटना
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मानपुर सब्जी मंडी के पास एक दर्दनाक दुर्घटना घटी। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और ठेले पर सब्जी लाद रहे 60 वर्षीय सब्जी विक्रेता राजू को टक्कर मार दी। हादसे में एक और व्यक्ति, बहादुर (27), के पैरों के नीचे बस का पहिया आ गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

गुडंबा पुलिस और क्राइम टीम की बड़ी कामयाबी: बंधक बनाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश



पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता
हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, और इलाज जारी है। दोनों घायलों को बीकेटी क्षेत्र के रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से बस को कब्जे में ले लिया है और बस चालक की तलाश कर रही है।

बस चालक की तलाश जारी
इटौंजा थाना प्रभारी मार्कंडेय यादव के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर उसे थाने लाया है। अब पुलिस टीम फरार चालक को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Lucknow Fraud Case: सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी: जमीन और दुकान सौदे में बड़ा विवाद



सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात नियमों की अवहेलना

यह घटना फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि घने कोहरे के दौरान यातायात नियमों का पालन कितना महत्वपूर्ण है। तेज रफ्तार में चलने वाली बसों को नियंत्रण में रखना और ड्राइवर की जिम्मेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने भी सख्त चेतावनी दी है कि इस मौसम में तेज रफ्तार से बचना चाहिए।

यातायात नियमों पर ध्यान देने की आवश्यकता

घने कोहरे के दौरान ऐसे हादसे आम हो जाते हैं, जब चालक दृश्यता को लेकर लापरवाह हो जाता है। इस घटना ने यह भी साबित कर दिया कि यातायात नियमों की उल्लंघना और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / Itaunja Accident: घने कोहरे में तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग समेत दो को टक्कर मारी, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो