scriptKisan Samman Diwas: दुनिया के लिए मॉडल बन रहा भारत का किसान विकास मॉडल: सीएम योगी | Kisan Samman Diwas: India Farmer Development Model: A Global Inspiration, Says CM Yogi | Patrika News
लखनऊ

Kisan Samman Diwas: दुनिया के लिए मॉडल बन रहा भारत का किसान विकास मॉडल: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर किसानों की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि 2014 से शुरू किए गए प्रयासों को आज पूरी दुनिया एक मॉडल मान रही है। सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्यरत है।

लखनऊDec 23, 2024 / 02:09 pm

Ritesh Singh

चौधरी चरण सिंह की विरासत और किसानों के लिए सरकार के प्रयास

चौधरी चरण सिंह की विरासत और किसानों के लिए सरकार के प्रयास


 Kisan Samman Diwas: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर आयोजित ‘किसान सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने कहा कि चौधरी साहब का कहना था कि “किसान गरीब होगा तो भारत अमीर नहीं हो सकता।” इसी सोच के साथ केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं बनीं किसानों की समृद्धि का आधार


मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए प्रयासों को आज दुनिया एक मॉडल के रूप में देख रही है। इन योजनाओं में स्वॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, किसान सम्मान निधि और कृषक दुर्घटना बीमा योजना शामिल हैं। इन योजनाओं ने खेती को लाभकारी बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने किए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, बलिया ,अमेठी और बहराइच समेत नौ जिलों में बदले गए कप्तान



गन्ना किसानों को ऐतिहासिक भुगतान
सीएम योगी ने बताया कि 1996 से 2017 तक कुल 95,000 करोड़ रुपये गन्ना किसानों को भुगतान हुआ था। लेकिन, 2017 से अब तक 2.61 लाख करोड़ रुपये सीधे डीबीटी के माध्यम से किसानों को भेजे गए हैं। यह किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन लागत कम करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

खेती में तकनीकी और प्राकृतिक तरीकों का उपयोग

योगी ने बताया कि सरकार ने सवा लाख एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया है। साथ ही नलकूपों को सोलर पैनल से जोड़ने और उन्नत बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर छाया UP CM Yogi ऑफिस का ‘एक्स’ हैंडल: 60 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार 



किसानों के प्रेरणादायी पुरुषार्थ की सराहना
सीएम ने इस मौके पर उन किसानों की कहानियां भी साझा कीं, जिन्होंने अपनी मेहनत से उच्च उत्पादन हासिल किया। इनमें गोरखपुर के श्याम दुलारे यादव, रायबरेली के फूलचंद, पीलीभीत के सिंगार सिंह, और जालौन के हेमंत कुमार जैसे किसान शामिल हैं, जिन्होंने गेहूं, धान, मटर और अन्य फसलों में रिकॉर्ड उत्पादन किया।

किसानों और अधिकारियों का सम्मान
कार्यक्रम में गेहूं, धान, मक्का, और सरसों में उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को शॉल, प्रशस्ति पत्र, और एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, मधुमक्खी पालन, प्राकृतिक खेती, और औद्यानिक खेती में योगदान देने वाले किसानों को भी प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक क्रांति: मकर संक्रांति से पहले रोडवेज में शामिल होंगी 150 करोड़ की सौ ई-बसें



डबल इंजन सरकार का फोकस: किसानों की आय दोगुनी करना

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा दी है और 14 लाख निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई है। सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

कृषि विभाग को निर्देश: सफल पद्धतियों का प्रसार करें

सीएम ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि वे सफल किसानों की पद्धतियों को अन्य किसानों तक पहुंचाएं। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्रों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सहारा लिया जाएगा।

 Kisan Samman Diwas

Hindi News / Lucknow / Kisan Samman Diwas: दुनिया के लिए मॉडल बन रहा भारत का किसान विकास मॉडल: सीएम योगी

ट्रेंडिंग वीडियो