यूपी में मौसम ने ली दो जानें: तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन प्रभावित, किसानों को झटका
शिव धाम बस्ती में 7 घंटे की कटौती
लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) उपकेन्द्र से पोषित शिव धाम बस्ती और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य आरडीएसएस के अंतर्गत कराए जा रहे बुनियादी ढांचे के सुधारों के तहत किया जा रहा है।लखनऊ के मौसम का बदला मिजाज: मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में आंधी और बारिश का जारी किया अलर्ट
गोमतीनगर में एक घंटे का शटडाउन
गोमतीनगर 132 केवी पारेषण केन्द्र पर 33 केवी बस सेक्शन आइसोलेटर को बदले जाने का कार्य प्रस्तावित है। इसके चलते एसटीपी, सहारा अपोलो और डीएलएफ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 7 से 8 बजे तक ठप रहेगी।इस एक घंटे के कार्य को बेहद संवेदनशील और तकनीकी बताया गया है, जिसके लिए विभाग ने पहले ही स्थानीय लोगों को सूचित कर दिया है।
UP में बड़ी रियायत: अब आवासीय भूखंडों पर खुलेंगी दुकानें, गांवों में भी लगेंगे उद्योग
हुसैनगंज और कूपर रोड पर भी असर
इस दौरान कूपर रोड और हुसैनगंज उपकेन्द्रों को 132 केवी मार्टिनपुरवा से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। साथ ही, विपिनखंड, विभूतिखंड और एचएएल उपकेन्द्रों को 220 केवी गोमतीनगर पारेषण केन्द्र से जोड़कर सप्लाई दी जाएगी ताकि न्यूनतम असुविधा हो।जानकीपुरम में तीन घंटे की बिजली कटौती
इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेन्द्र से जुड़े जानकीपुरम गार्डन सेक्टर एच और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक ठप रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर छह के अंतर्गत आने वाले सेक्टर एक, दो, तीन, सात, आठ और नौ में भी इसी अवधि के दौरान बिजली नहीं रहेगी।सपा नेता सौरभ सिंह ने विक्रमादित्य मार्ग पर पोस्टर लगाकर अखिलेश यादव को बताया क्षत्रियों का हितैषी
कानपुर रोड डिवीजन में बड़े स्तर पर कटौती
कानपुर रोड डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बंगलाबाजार समेत कई उपकेन्द्रों से पोषित क्षेत्रों में बिजली सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें मुख्य रूप से निम्न क्षेत्र शामिल हैं:- अनपुरा
- महाराणा प्रताप कॉलोनी
- शक्ति भवन पावर हाउस
- गंगा अस्पताल
- गोपाल नगर
- चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर
- भोला खेड़ा
- परिकल्प नगर
- इंद्रलोक कॉलोनी (चितकरा)
- हाईडिल कॉलोनी
- आश्रम रोड
- आशुतोष नगर