मासूम ने रोते हुए सुनाई सच्चाई: “ड्राइवर अंकल ने शैतानी की”
हरदोई की रहने वाली एक महिला अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ लखनऊ के इंदिरा नगर में रहती हैं। बच्ची को एक निजी स्कूल में दाखिल कराया गया था। स्कूल प्रबंधक ने बच्ची के आने-जाने के लिए वैन की व्यवस्था की थी।14 जुलाई को जब बच्ची स्कूल से लौटी तो असहज दिखी। बार-बार दर्द की शिकायत करने लगी। जब मां ने प्यार से पूछा, तो बच्ची ने कहा, “ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की।” डॉक्टर के पास ले जाने पर बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट और जख्म पाए गए। मां का कलेजा कांप गया। बच्ची ने इशारों में बताया कि उसे वैन में अकेले में प्रताड़ित किया गया। आरोपी ने उसे डराया, मारा और धमकाया “किसी को बताया तो बुरा होगा।”
लखनऊ एक बार फिर शर्मसार हुई
इंदिरा नगर क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के वैन चालक ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ उस वैन में दुष्कर्म किया, जिसमें वह बच्ची को रोज स्कूल ले जाया करता था। इस घिनौनी घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने दर्द और डर के बीच मां को इशारों में सब कुछ बताया। बच्ची की मां, जो हरदोई की रहने वाली हैं और इंदिरा नगर में किराए पर रह रही हैं। बेटी का दाखिला पास के एक नामी स्कूल में कराया था। स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने बच्ची को लाने-ले जाने के लिए मोहम्मद आरिफ नामक वैन चालक की व्यवस्था की थी। 14 जुलाई की दोपहर जब बच्ची घर लौटी तो वह डरी-सहमी और परेशान थी। मां ने जब प्यार से पूछा तो बच्ची ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। मां उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गईं। मेडिकल जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट और दुष्कर्म की पुष्टि हुई। डॉक्टर के रिपोर्ट के बाद जब मां ने बच्ची से पूरी बात जाननी चाही, तो मासूम ने इशारों में बताया कि ‘ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की।’ यह सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। उस समय वैन में बच्ची अकेली थी। जब मां स्कूल पहुंची और आरोपी वैन चालक आरिफ से बात की, तो उसने न सिर्फ धमकाया, बल्कि कहा कि अगर ज्यादा शिकायत की तो बच्ची को गायब कर देगा और पूरा परिवार भुगतेगा।
मम्मी, अंकल बहुत गंदे हैं, मासूम की चीख में माँ की दुनिया टूट गई
चार साल की मासूम की थरथराती आवाज़ जैसे सीधे माँ के सीने को चीर रही थी। मम्मी..अंकल बहुत गंदे हैं… मुझे मारा… और गंदा काम किया, यह सुनते ही माँ की आँखों से आँसू बहने लगे… लेकिन ये आँसू केवल दर्द के नहीं थे, बल्कि बेबसी, ग़ुस्से और टूटे भरोसे के भी थे। उस माँ की हालत ऐसी थी जैसे उसके भीतर कुछ टूट गया हो। उसका कलेजा बार-बार चीत्कार कर रहा था, मगर वो खुद को संभालने की कोशिश कर रही थी… सिर्फ अपनी बेटी के लिए। अपनी बेटी का सहमा हुआ चेहरा देख-देखकर वो कभी ज़मीन को कोसती, कभी अपने हालात को।
काश! हम मजबूर ना होते… काश! इस समाज ने हमें थोड़ा और सुरक्षित रखा होता…काश! मेरी बच्ची ने ये दिन ना देखा होता… मासूम बच्ची की मासूमियत को जैसे किसी ने कुचल कर रख दिया था। वो बार-बार वही बात कहती रही – “मम्मी… बहुत गंदे हैं अंकल… मुझसे गंदा काम किया… मुझे बहुत मारा… हर बार जब ये शब्द माँ के कानों में पड़ते, उसका दिल एक नई बार टूटता।
माँ ने अपनी बच्ची को सीने से चिपका लिया… जैसे उसे इस दुनिया की हर बुराई से बचा लेना चाहती हो। लेकिन उसे पता था कि सिर्फ आँसू बहाने से कुछ नहीं होगा… अब उसे अपनी ममता की ताकत को आवाज़ बनाना होगा… न्याय की मांग करनी होगी… ताकि कोई और बच्ची शिकार न बने। उस माँ की आँखों में अब आँसू के साथ-साथ आग भी थी — अपनी बेटी के लिए न्याय की आग।
माँ ने जुटाई हिम्मत
मां ने हिम्मत जुटाई और इंदिरा नगर थाने में आरोपी वैन चालक और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना गाजीपुर के एसपी ए. विक्रम सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि वैन अभी बरामद नहीं हुई है, लेकिन आरोपी से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर वैन की तलाश की जा रही है।धमकी देने लगा आरोपी, स्कूल प्रबंधन भी मौन
एफआईआर दर्ज, पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराएं लगाई
अंततः मां ने हिम्मत दिखाते हुए इंदिरानगर थाने में वैन चालक मोहम्मद आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। साथ ही, स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार पर भी धमकाने और लापरवाही का केस दर्ज हुआ।- आरोपी पर निम्न गंभीर धाराएं लगाई गई हैं:
- भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार)
- POCSO एक्ट (बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम)
- SC/ST एक्ट (नृशंसता निवारण अधिनियम)
- 506 (धमकी देना)
- 323 (मारपीट)
- एसपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।