scriptलखनऊ में हैवानियत: मासूम ने रोते हुए सुनाई सच्चाई, ड्राइवर अंकल ने शैतानी की,पढ़िए पुरे दर्द और डर की दास्तान | Lucknow Crime : 4-Year-Old Girl Raped in School Van in Lucknow, Driver Arrested; School Manager Booked | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में हैवानियत: मासूम ने रोते हुए सुनाई सच्चाई, ड्राइवर अंकल ने शैतानी की,पढ़िए पुरे दर्द और डर की दास्तान

Lucknow Van Driver Crime: लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की वैन में चार साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। स्कूल वैन चालक ने बच्ची के साथ रेप किया और शिकायत करने पर परिवार को धमकाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊJul 19, 2025 / 11:42 am

Ritesh Singh

स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, आरोपी चालक गिरफ्तार, प्रबंधक पर भी मुकदमा दर्ज फोटो सोर्स : Social Media

स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से हैवानियत, आरोपी चालक गिरफ्तार, प्रबंधक पर भी मुकदमा दर्ज फोटो सोर्स : Social Media

Lucknow School Van Crime:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के वैन चालक ने महज़ चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन के भीतर ही दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी वैन चालक मोहम्मद आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।

मासूम ने रोते हुए सुनाई सच्चाई: “ड्राइवर अंकल ने शैतानी की”

हरदोई की रहने वाली एक महिला अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ लखनऊ के इंदिरा नगर में रहती हैं। बच्ची को एक निजी स्कूल में दाखिल कराया गया था। स्कूल प्रबंधक ने बच्ची के आने-जाने के लिए वैन की व्यवस्था की थी।
14 जुलाई को जब बच्ची स्कूल से लौटी तो असहज दिखी। बार-बार दर्द की शिकायत करने लगी। जब मां ने प्यार से पूछा, तो बच्ची ने कहा, “ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की।” डॉक्टर के पास ले जाने पर बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट और जख्म पाए गए। मां का कलेजा कांप गया। बच्ची ने इशारों में बताया कि उसे वैन में अकेले में प्रताड़ित किया गया। आरोपी ने उसे डराया, मारा और धमकाया “किसी को बताया तो बुरा होगा।”


लखनऊ एक बार फिर शर्मसार हुई

इंदिरा नगर क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के वैन चालक ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ उस वैन में दुष्कर्म किया, जिसमें वह बच्ची को रोज स्कूल ले जाया करता था। इस घिनौनी घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने दर्द और डर के बीच मां को इशारों में सब कुछ बताया। बच्ची की मां, जो हरदोई की रहने वाली हैं और इंदिरा नगर में किराए पर रह रही हैं। बेटी का दाखिला पास के एक नामी स्कूल में कराया था। स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार ने बच्ची को लाने-ले जाने के लिए मोहम्मद आरिफ नामक वैन चालक की व्यवस्था की थी। 14 जुलाई की दोपहर जब बच्ची घर लौटी तो वह डरी-सहमी और परेशान थी। मां ने जब प्यार से पूछा तो बच्ची ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। मां उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गईं। मेडिकल जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट और दुष्कर्म की पुष्टि हुई। डॉक्टर के रिपोर्ट के बाद जब मां ने बच्ची से पूरी बात जाननी चाही, तो मासूम ने इशारों में बताया कि ‘ड्राइवर अंकल ने गंदी हरकत की।’ यह सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। उस समय वैन में बच्ची अकेली थी। जब मां स्कूल पहुंची और आरोपी वैन चालक आरिफ से बात की, तो उसने न सिर्फ धमकाया, बल्कि कहा कि अगर ज्यादा शिकायत की तो बच्ची को गायब कर देगा और पूरा परिवार भुगतेगा। 


मम्मी, अंकल बहुत गंदे हैं, मासूम की चीख में माँ की दुनिया टूट गई


चार साल की मासूम की थरथराती आवाज़ जैसे सीधे माँ के सीने को चीर रही थी। मम्मी..अंकल बहुत गंदे हैं… मुझे मारा… और गंदा काम किया, यह सुनते ही माँ की आँखों से आँसू बहने लगे… लेकिन ये आँसू केवल दर्द के नहीं थे, बल्कि बेबसी, ग़ुस्से और टूटे भरोसे के भी थे। उस माँ की हालत ऐसी थी जैसे उसके भीतर कुछ टूट गया हो। उसका कलेजा बार-बार चीत्कार कर रहा था, मगर वो खुद को संभालने की कोशिश कर रही थी… सिर्फ अपनी बेटी के लिए। अपनी बेटी का सहमा हुआ चेहरा देख-देखकर वो कभी ज़मीन को कोसती, कभी अपने हालात को।

काश! हम मजबूर ना होते… काश! इस समाज ने हमें थोड़ा और सुरक्षित रखा होता…काश! मेरी बच्ची ने ये दिन ना देखा होता… मासूम बच्ची की मासूमियत को जैसे किसी ने कुचल कर रख दिया था। वो बार-बार वही बात कहती रही – “मम्मी… बहुत गंदे हैं अंकल… मुझसे गंदा काम किया… मुझे बहुत मारा… हर बार जब ये शब्द माँ के कानों में पड़ते, उसका दिल एक नई बार टूटता।

माँ ने अपनी बच्ची को सीने से चिपका लिया… जैसे उसे इस दुनिया की हर बुराई से बचा लेना चाहती हो। लेकिन उसे पता था कि सिर्फ आँसू बहाने से कुछ नहीं होगा… अब उसे अपनी ममता की ताकत को आवाज़ बनाना होगा… न्याय की मांग करनी होगी… ताकि कोई और बच्ची शिकार न बने। उस माँ की आँखों में अब आँसू के साथ-साथ आग भी थी — अपनी बेटी के लिए न्याय की आग।

माँ ने जुटाई हिम्मत 

मां ने हिम्मत जुटाई और इंदिरा नगर थाने में आरोपी वैन चालक और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना गाजीपुर के एसपी ए. विक्रम सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि वैन अभी बरामद नहीं हुई है, लेकिन आरोपी से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर वैन की तलाश की जा रही है।
धमकी देने लगा आरोपी, स्कूल प्रबंधन भी मौन
जब माँ ने स्कूल पहुंचकर इसकी शिकायत की, तो आरोपी वैन चालक ने खुलेआम धमकी दी: “अगर कुछ बोली, तो बच्ची को गायब कर दूंगा। पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार से मां ने इंसाफ की गुहार लगाई, मगर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा चुप्पी ओढ़ ली।

एफआईआर दर्ज, पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराएं लगाई

अंततः मां ने हिम्मत दिखाते हुए इंदिरानगर थाने में वैन चालक मोहम्मद आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। साथ ही, स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार पर भी धमकाने और लापरवाही का केस दर्ज हुआ।
  • आरोपी पर निम्न गंभीर धाराएं लगाई गई हैं:
  • भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार)
  • POCSO एक्ट (बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम)
  • SC/ST एक्ट (नृशंसता निवारण अधिनियम)
  • 506 (धमकी देना)
  • 323 (मारपीट)
  • एसपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को शक: पहले भी बच्चियों को बनाया शिकार

पुलिस को आशंका है कि आरोपी पहले भी ऐसी घटनाएं कर चुका है। पुलिस टीम अब उस वैन से जाने वाली अन्य बच्चियों से भी जानकारी जुटा रही है। साथ ही, वैन की तलाश जारी है जो अब तक बरामद नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई साक्ष्य मिटाने की कोशिश हुई, तो संबंधित लोगों पर भी कार्रवाई होगी।

स्थानीय लोगों और महिला संगठनों में आक्रोश

इंदिरा नगर की निवासी और लोजपा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला कुमारी ने इस शर्मनाक घटना पर गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के अधिकांश निजी स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। अभिभावकों से फीस, ड्रेस और किताबों के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है, लेकिन जब बात बच्चों की सुरक्षा की आती है, तो स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह नजर आता है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी मासूम की अस्मिता और सुरक्षा से खिलवाड़ न हो सके। 
वही दूसरी तरफ समर्थ नारी  संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा वर्षा ने भी कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा  हैं, उन्होंने  स्कूल  प्रशसन के खिलाफ कड़े से कड़ा  एक्शन लेने का आग्रह पुलिस से किया हैं। 

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में हैवानियत: मासूम ने रोते हुए सुनाई सच्चाई, ड्राइवर अंकल ने शैतानी की,पढ़िए पुरे दर्द और डर की दास्तान

ट्रेंडिंग वीडियो