scriptPhoto: ब्लैकआउट ड्रिल’ से हिला लखनऊ: CM योगी ने खुद संभाली कमान, देखें तस्वीरें और अपडेट | Patrika News
लखनऊ

Photo: ब्लैकआउट ड्रिल’ से हिला लखनऊ: CM योगी ने खुद संभाली कमान, देखें तस्वीरें और अपडेट

Photo Mock Drill : लखनऊ में अभूतपूर्व सुरक्षा मॉकड्रिल के तहत कई इलाकों में बिजली काटी गई, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ाई गई, और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालात का जायज़ा लेने मौके पर पहुंचे।

लखनऊMay 08, 2025 / 09:24 am

Ritesh Singh

Lucknow Alert
1/14

चारबाग, हजरतगंज, पुराने लखनऊ जैसे इलाकों में सुरक्षा घेरा और भी कड़ा किया गया।
Lucknow Alert
2/14

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया, जिससे मॉकड्रिल सुचारू रूप से सफल हो सकी।
Lucknow Alert
3/14

स्कूल, कॉलेज, मॉल्स और प्रमुख प्रतिष्ठानों में भी मॉक सुरक्षा अभ्यास किया गया।
Lucknow Alert
4/14

NDRF, पुलिस, PAC, दमकल विभाग और स्वास्थ्य टीमों ने सटीक समय पर अपना प्रदर्शन किया।
Lucknow Alert
5/14

ड्रोन, CCTV, वायरलेस कम्युनिकेशन और ग्राउंड फोर्स के साथ हाईटेक निगरानी की गई।
Lucknow Alert
6/14

जनता को सोशल मीडिया, समाचार चैनलों और माइक अनाउंसमेंट के जरिए जागरूक किया गया।
Lucknow Alert
7/14

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचे और मॉक ड्रिल की तैयारियों का निरीक्षण किया।
Lucknow Alert
8/14

इस आयोजन को लेकर देशभर में लखनऊ मॉडल की सराहना की जा रही है।
Lucknow Alert
9/14

मॉकड्रिल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब प्रशासन और नागरिक एकजुट हों, तो कोई चुनौती बड़ी नहीं होती।
Lucknow Alert
10/14

मॉक ड्रिल के दौरान शहर के कई हिस्सों में बिजली बंद की गई और आवाजाही नियंत्रित रही।
Lucknow Alert
11/14

पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी ने साबित कर दिया कि लखनऊ आपात स्थिति से निपटने में सक्षम है।
Lucknow Alert
12/14

मुख्य उद्देश्य था—जनता को संभावित हवाई या आतंकी हमलों जैसी आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार करना।
Lucknow Alert
13/14

लखनऊ में गुरुवार को एक ऐतिहासिक मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसने पूरे शहर को अलर्ट मोड पर ला दिया।
Lucknow Alert
14/14

यह मॉकड्रिल उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में एक साथ आयोजित की गई, लेकिन लखनऊ इस अभ्यास का केंद्र रहा।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / Photo: ब्लैकआउट ड्रिल’ से हिला लखनऊ: CM योगी ने खुद संभाली कमान, देखें तस्वीरें और अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.