रिद्धिम अग्रवाल बनीं आईजी कुमाऊं
उत्तराखंड में सरकार ने पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया है। रिद्धिम अग्रवाल से विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें आईजी कुमाऊं की नियुक्त किया है। वहीं, आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे। सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से देर रात किए गए तबादला आदेश के अनुसार निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक ये जिम्मेदारी रिद्धिम देख रही थीं। ये भी पढ़ें-Waqf Law:राज्य में सख्त होगा वक्फ बोर्ड कानून, नोटिफिकेशन को मंजूरी