मायावती ने क्या कहा?
औरंगजेब कब्र विवाद पर बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट किया और लिखा, “’महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।”
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे संगठनों ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की धमकी दी, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। इस स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने समाधि स्थल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। विहिप द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपे गए ज्ञापन में औरंगजेब के विवादास्पद इतिहास, खासकर मराठों के साथ हुए संघर्षों का उल्लेख करते हुए इसकी कब्र को ‘दर्द और गुलामी’ का प्रतीक बताकर हटाने की मांग की गई। ज्ञापन के बाद, पुलिस ने खुल्दाबाद शहर के प्रवेश द्वार से लेकर समाधि स्थल तक कई सुरक्षा चौकियां स्थापित कर दीं।