scriptAakash Anand को दूसरे पार्टी से मिली ऑफर, Mayawati ने दिया रिएक्शन,कहा- सावधान रहें… | Mayawati slams congress leader udit raj in lucknow warns people to beware | Patrika News
लखनऊ

Aakash Anand को दूसरे पार्टी से मिली ऑफर, Mayawati ने दिया रिएक्शन,कहा- सावधान रहें…

बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज पर तीखा हमला करते हुए उन्हें बड़बोला करार दिया और लोगों को उनसे सावधान रहने की हिदायत दी।

लखनऊMar 07, 2025 / 09:49 pm

Krishna Rai

mayawati and akash anand
बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता उदित राज पर तीखा हमला करते हुए उन्हें बड़बोला बताया। दरअसल, कांग्रेस नेता ने हाल ही में अपने बयान में बसपा से हटाए गए आकाश आनंद को अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था। इस पर मायावती ने बिना नाम लिए उदित राज को कड़ी नसीहत दी और लोगों को उनसे सावधान रहने की चेतावनी दी।

उदित राज ने मायवती पर लगाए थे ये आरोप

उदित राज ने हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती पर बहुजन आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया था और यह भी कहा था कि अब मायावती का “गला घोंटने” का समय आ गया है। इस बयान के बाद बसपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और आकाश आनंद ने उदित राज की गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

3 मार्च का पार्टी से किया निष्कासित

इस बीच, 3 मार्च को मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया। दो दिन पहले, उदित राज ने आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया था और कहा था कि वह उन्हें राहुल गांधी से मिलवाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें

UP Excise Policy ई-लॉटरी: 800 करोड़ का लक्ष्य, देसी ने विदेशी को दी पटखनी, 7.79 करोड़ लाइसेंस फीस

सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट 

इसके बाद मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि बहुजन समाज के हित को समर्पित सामाजिक संगठनों ने कांग्रेस के एक बड़बोले-बिगड़ैल नेता के पार्टी और उसके आयरन लेडी नेतृत्व के विरुद्ध की गई टिप्पणी की निंदा कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी सावधान रहने की अपील की।

Hindi News / Lucknow / Aakash Anand को दूसरे पार्टी से मिली ऑफर, Mayawati ने दिया रिएक्शन,कहा- सावधान रहें…

ट्रेंडिंग वीडियो