scriptमोहम्मद शमी ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने शेयर की तस्वीरें | Mohammed Shami met CM Yogi Adityanath, Chief Minister shared photos | Patrika News
लखनऊ

मोहम्मद शमी ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने शेयर की तस्वीरें

Mohammed Shami Meets Yogi Adityanath: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात सीएम योगी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान दोनों के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई और मुख्यमंत्री ने शमी को सम्मानित भी किया।

लखनऊMay 19, 2025 / 12:50 pm

Aman Pandey

Keywords: Mohammed Shami meets Yogi Adityanath, Yogi Adityanath gifts Mohammed Shami, Mohammed Shami Lucknow visit, Cricketer meets Uttar Pradesh CM, Yogi Adityanath honors cricketer, CM Yogi meets Indian cricketer, Mohammed Shami latest news, Yogi Adityanath presents gift, Mohammed Shami Uttar Pradesh, CM Yogi Adityanath cricketer meeting, Indian cricketer visits CM residence, Mohammed Shami news update

मोहम्मद शमी ने लखनऊ में की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात। (फोटो IANS)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शमी के साथ की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।”

संन्यास की खबरों पर शमी ने जताई थी नाराजगी

मोहम्मद शमी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से ऐसे समय में मुलाकात की है जब पिछले कुछ दिनों में टेस्ट क्रिकेट में उनकी संन्यास की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। हालांकि, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए संन्यास की अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा था कि ऐसे लोग ही भविष्य बर्बाद कर देते हैं।

तेज गेंदबाद ने अफवाहों का किया था खंडन

दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी थी। विराट कोहली से कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। इसके बाद शमी के संन्यास की अफवाह फैल गई थी, जिसका तेज गेंदबाज ने खंडन किया।
यह भी पढ़ें

अयोध्या मास्टर प्लान 2031 के तहत विकास प्राधिकरण में शामिल होंगे गोंडा और बस्ती के 189 गांव

मोहम्मद शमी मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट और टी20 में 27 विकेट चटकाए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के भी हिस्से थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं शमी

शमी मौजूदा आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं, लेकिन इस सत्र में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल के बाद जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / मोहम्मद शमी ने की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने शेयर की तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो