केदारनाथ के लिए सर्वाधिक पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तेजी से चल रहे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक अब तक केदारनाथ धाम जाने के लिए सर्वाधिक 3.29 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। 10 दिन के भीतर यात्रा के लिए अलग-अलग तिथियों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। ये भी पढ़ें-
आज से हिंदू नव संवत्सर शुरू, सूर्य होंगे राजा और मंत्री, जानें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख पंजीकरण
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है। दस दिन के भीतर केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख, गंगोत्री के लिए 1.85 लाख जबकि यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं। वहीं, 40 प्रतिशत पंजीकरण यात्रा शुरू होने के बाद आफलाइन भी किए जाएंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।