scriptChardham Yatra 2025:दस दिन के भीतर चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक पंजीकरण | More than 10 lakh registrations for Chardham Yatra within ten days | Patrika News
लखनऊ

Chardham Yatra 2025:दस दिन के भीतर चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक पंजीकरण

Chardham Yatra 2025:चारधाम यात्रा के लिए दस दिन के भीतर देश भर से 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 40 फीसदी पंजीकरण ऑफलाइन भी किए जाएंगे। इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है।

लखनऊMar 31, 2025 / 10:14 am

Naveen Bhatt

More than 10 lakh devotees have registered online for the Char Dham Yatra of Uttarakhand within 10 days

चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं

Chardham Yatra 2025:केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि नजदीक आ रही है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का श्रीगणेश अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को होगा। 30 अप्रैल को रोहिणी नक्षत्र में 10:30बजे गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे। इसी के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। उसके बाद दो मई को केदारनाथ जबकि चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाएंगे। चार मई से उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की पूर्ण रूप से शुरुआत हो जाएगी। चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू हो गई थी। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के मुताबिक 10 दिन के भीतर चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। आने वाले दिनों में इसकी तादात काफी बढ़ने की संभावना है।

केदारनाथ के लिए सर्वाधिक पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण तेजी से चल रहे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक अब तक केदारनाथ धाम जाने के लिए सर्वाधिक 3.29 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। 10 दिन के भीतर यात्रा के लिए अलग-अलग तिथियों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
ये भी पढ़ें-आज से हिंदू नव संवत्सर शुरू, सूर्य होंगे राजा और मंत्री, जानें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख पंजीकरण

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है। दस दिन के भीतर केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख, गंगोत्री के लिए 1.85 लाख जबकि यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 1.79 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं। वहीं, 40 प्रतिशत पंजीकरण यात्रा शुरू होने के बाद आफलाइन भी किए जाएंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / Chardham Yatra 2025:दस दिन के भीतर चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से अधिक पंजीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो