scriptयात्रीगण ध्यान दें : अब लखनऊ होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ समेत कई ट्रेनों का समय बदला | Patrika News
लखनऊ

यात्रीगण ध्यान दें : अब लखनऊ होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ समेत कई ट्रेनों का समय बदला

Train Live Status: रेलवे प्रशासन ने दिल्ली-जयनगर समेत दर्जन भर ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई के रास्ते कानपुर होकर गोरखपुर, बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें 27 फरवरी से एक मार्च से बदले हुए रेलरूट से आवागमन करेंगी।

लखनऊFeb 27, 2025 / 08:07 am

Aman Pandey

Train news, train live status,
Train Live Status: नई दिल्ली से 27 फरवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस तय मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-औड़िहार-छपरा के स्थान पर बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते, इसी प्रकार आधा दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए। ऐसे में यात्री ट्रेनों के आवागमन की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर लेकर सफर को आसान बना सकते है।

ये ट्रेनें भी लखनऊ के रास्ते चलाई जाएंगी

● ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी से 27 व 28 फरवरी को

● ट्रेन नंबर 11071 एलटीटी से 27 व 28 फरवरी को

● ट्रेन नंबर 11037 पुणे से गोरखपुर 27 फरवरी को
● ट्रेन नंबर 22969 ओखा से बनारस 27 फरवरी को

● ट्रेन नंबर 12561 जयनगर से दिल्ली 27 फरवरी को

ये ट्रेनें रोककर चलेंगी

● नई दिल्ली से एक मार्च को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट
● अमृतसर से एक मार्च को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट

● मुजफ्फरपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस 60 मिनट

● डिब्रूगढ़ से 27 फरवरी को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस 90 मिनट
● किशनगंज से 28 फरवरी को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 30 मिनट

ब्लॉक के चलते नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ की ट्रेनें देरी से चलेंगी

उत्तर रेलवे के महरौली-डासना खंड पर ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग के कमीशनिंग के चलते ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान 27 फरवरी से एक मार्च तक नई दिल्ली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें आधे घंटे से तीन घंटे तक देरी से चलाई जाएगी।

Hindi News / Lucknow / यात्रीगण ध्यान दें : अब लखनऊ होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ समेत कई ट्रेनों का समय बदला

ट्रेंडिंग वीडियो