scriptPCB Stiffness:114 होटलों को पीसीबी का नोटिस, संचालकों में मचा हड़कंप | PCB Stiffness: PCB issues notice to 114 hotels, operators in panic | Patrika News
लखनऊ

PCB Stiffness:114 होटलों को पीसीबी का नोटिस, संचालकों में मचा हड़कंप

PCB Stiffness:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने चार जिलों के 114 होटलों को नोटिस जारी किए हैं। इससे होटल संचालकों में खलबली मची हुई है। 15 दिन के भीतर इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लखनऊMar 28, 2025 / 07:24 am

Naveen Bhatt

Pollution Control Board has issued notices to 114 hotels

पीसीबी ने 114 होटलों को नोटिस जारी किए हैं

PCB Stiffness:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के चार जिलों के 114 होटलों को नोटिस जारी किए हैं। पीसीबी के अधिकारियों के मुताबिक इनमें कई होटल ऐसे हैं जो कुछ समय पहले खुले हैं, उन्होंने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है। अधिकांश ऐसे होटल हैं जिनकी एनओसी पूरी हो चुकी है, पर उन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया है।इन होटलों में नैनीताल जिले के सर्वाधिक 68, अल्मोड़ा के 32, पिथौरागढ़ के 12 और चम्पावत-बागेश्वर के दो होटल हैं। होटलों का डेटा बनाकर आख्या उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। जवाब नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड के मुताबिक कुमाऊं में 800 सौ से अधिक होटल हैं। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के मुताबिक अनियमितताएं मिलने पर कुमाऊं के 114 होटलों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। जवाब न मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

कम कमरों वाले प्रतिष्ठानों को छूट

पीसीबी के नए नियमों के मुताबिक आठ से कम कमरों वाले होटल-गेस्ट हाउस का प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है। बावजूद इसके पीसीबी ने पिछली बार एक-दो कमरे वाले गेस्ट हाउस स्वामियों को भी नोटिस जारी किए थे। इससे छोटे गेस्ट हाउस संचालकों को परेशानियां उठानी पड़ी थी।

Hindi News / Lucknow / PCB Stiffness:114 होटलों को पीसीबी का नोटिस, संचालकों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो