scriptढाबे में थूककर बनाई रोटियां, वीडियो वायरल होने से बखेड़ा, थूकबाज भेजे जेल | Rotis made by spitting in dhaba, video went viral, created ruckus, accused sent to jail | Patrika News
लखनऊ

ढाबे में थूककर बनाई रोटियां, वीडियो वायरल होने से बखेड़ा, थूकबाज भेजे जेल

Spit in bread:समुदाय विशेष के युवक ने मेले में थूककर रोटियां बनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हंगामा मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी व्यापारी और कारीगर को जेल भेज दिया है।

लखनऊJan 18, 2025 / 01:18 pm

Spit in bread:यूपी से आए समुदाय विशेष के एक युवक ने उत्तराखंड के बागेश्वर में चल रहे उत्तरायणी मेले में थूक कर रोटियां बनाई। उत्तरायणी मेले में बाहर से व्यापार करने आए विशेष समुदाय के एक व्यापारी के ढाबे पर थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हो गया है। शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर एक दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। ये दुकान बागेश्वर के उत्तरायणी मेले की बताई जा रही है। वीडियो में युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूकते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो सामने आने से पूरे मेले में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडेय, तहसीलदार दलीप सिंह, ईओ मो. यामीन शेख, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया था। घटना को लेकर बजरंग दल ने आक्रोश जताया है।

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश

रोटी में थूक लगाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया था। पूछताछ के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के के मुताबिक पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में टांडा बादली, जिला रामपुर यूपी निवासी 30वर्षीय आमिर और 25 वर्षीय फिरासत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Lucknow / ढाबे में थूककर बनाई रोटियां, वीडियो वायरल होने से बखेड़ा, थूकबाज भेजे जेल

ट्रेंडिंग वीडियो