बनाई थी पूरी गैंग
डकैती में तीन पुलिस कर्मी गिरफ्तार होने से महकमे में खलबली मची हुई है। आरोपियों ने तीन पुलिस कर्मियों को साथ जोड़कर पूरा गैंग बनाया। इसके बाद पीड़ित से संपर्क किया गया। तब वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आरोपियों ने जाते हुए पीड़ित को ढाई लाख रुपये लौटा भी दिए। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। ये भी पढ़ें-
Terror Of Rats:चूहों को खोजेगी अफसरों की टीम, शहर के लिए बने हैं खतरे का सबब वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी
पुलिस का काम कानून की रक्षा करना, जनता की सुरक्षा करना है। वर्दी पहनने वाले हर पुलिसकर्मी से यह उम्मीद की जाती है कि वह न केवल अपराधियों को पकड़ने का काम करेगा। प्रेमनगर में हुई डकैती ने इस भरोसे को झंकझोर कर रख दिया। पुलिस ने डकैती में शामिल सिपाही अब्दुल रहमान सिपाही सालम, सिपाही इकरार के अलावा राजकुमार, राजेश रावत, कुंदन नेगी और राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है।