scriptटिकैत पहुंचे विधायक उमेश कुमार और चैंपियन में सुलह कराने, धैर्य बनाने की अपील | Tikait reached MLA Umesh Kumar and appealed for patience and reconciliation between the champions | Patrika News
लखनऊ

टिकैत पहुंचे विधायक उमेश कुमार और चैंपियन में सुलह कराने, धैर्य बनाने की अपील

Rakesh Tikait came for reconciliation:विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच चल रही रंजिश को शांत कराने के लिए भाकियू नेता राकेश टिकैत आगे आए हैं। टिकैत ने हरिद्वार के मायापुर डामकोठी पहुंचकर रानी देवयानी सिंह और चैंपियन समर्थकों से मुलाकात की। साथ ही विधायक उमेश कुमार से भी भेंट की।

लखनऊFeb 02, 2025 / 08:32 am

Naveen Bhatt

BKU leader Rakesh Tikait met Umesh Kumar and Pranav Champion

भााकियू नेता राकेश टिकैत ने विधायक उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन से मुलाकात की

Rakesh Tikait came for reconciliation:दो नेताओं के बीच चल रही रंजिश से पूरा इलाका सुलग रहा है। ये मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर विधान सभा क्षेत्र का है। यहां पर मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बीच विवाद चल रहा है। इस रंजिश के चलते एक बार फायरिंग और पथराव भी हो चुका है। सैंकड़ों लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुकी है। साथ ही पूर्व विधायक चैंपियन को जेल भेज चुकी है। दोनों गुटों में टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को लेकर शनिवार को भाकियू नेता राकेश टिकैत ने हरिद्वार के मायापुर डामकोठी में चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह और उनके समर्थकों से मुलाकात की। साथ ही विधायक उमेश कुमार और चैंपियन से भी मुलाकात कर मामले में मध्यस्तता की।

चैंपियन से जेल में मिले टिकैत

राकेश टिकैत रानी देवयानी सिंह से मुलाकात के बाद रोशनाबाद जेल में बंद कुंवर प्रणव चैंपियन से मुलाकात करने गए। टिकैत ने विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच छिड़ा विवाद शांत कराने के लिए सकारात्मक पहल की। जेल में राकेश टिकैत की चैंपियन से लंबी बात हुई। उसके बाद राकेश टिकैत ने देहरादून में उमेश कुमार भी मुलाकात की। टिकैत ने एक लाइव वीडियो में कहा कि दोनों पक्षों को समाज के जिम्मेदार लोगों की बात को माननी चाहिए। विवाद को आगे बढ़ाने से किसी का फायदा नहीं है। इससे दोनों समाजों में तनाव पैदा हो रहा है।

पुलिस पर भी हुआ था पथराव  

शुक्रवार को विधायक उमेश कुमार के समर्थकों की लक्सर में महापंचायत प्रस्तावित थी। इसे लेकर विभिन्न क्षेत्रों से उमेश कुमार के समर्थक लक्सर की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोका तो बखेड़ा हो गया था। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया था। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने करीब चार सौ उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया था।

Hindi News / Lucknow / टिकैत पहुंचे विधायक उमेश कुमार और चैंपियन में सुलह कराने, धैर्य बनाने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो