scriptUP Congress List: कांग्रेस ने मिशन 2027 के लिए उत्तर प्रदेश में नई टीम की घोषणा की, रायबरेली में अपनों को मिला मौका | UP Congress List: Congress Announces New Leadership in UP for Mission 2027 | Patrika News
लखनऊ

UP Congress List: कांग्रेस ने मिशन 2027 के लिए उत्तर प्रदेश में नई टीम की घोषणा की, रायबरेली में अपनों को मिला मौका

UP Congress: कांग्रेस ने 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती के लिए 75 जिलों में नए जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की है। रायबरेली में पुराने चेहरों पर भरोसा जताया गया, जबकि अन्य जिलों में नए नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इससे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।

लखनऊMar 21, 2025 / 08:39 am

Ritesh Singh

UP Congress DCC and CCC List

UP Congress DCC and CCC List

UP Congress DCC and CCC List update: आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 75 जिलों में नए जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस कदम का उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।​
यह भी पढ़ें

जबरदस्त छुट्टियों की बौछार! स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्ट 

मुख्य बिंदु

  • 75 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति​
  • रायबरेली में पुराने चेहरों पर विश्वास​
  • लखनऊ, झांसी, अमेठी सहित सभी जिलों में नियुक्तिया​

पार्टी नेतृत्व का दृष्टिकोण

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि इन नियुक्तियों से पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी और आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा। पार्टी ने नए और अनुभवी दोनों नेताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं, जिससे संगठन में संतुलन बना रहे।​
यह भी पढ़ें

नगर निगम का बड़ा कदम: PWD संघ की बिल्डिंग सील, भुगतान तक नहीं खुलेगा ताला 

नए जिला और शहर अध्यक्षों की सूची

निम्नलिखित जिलों में कांग्रेस ने नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है:

जिला/शहरनियुक्त अध्यक्ष
झांसी जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी)देशराज रिछारिया (अहिरवार)
झांसी शहर कांग्रेस कमेटी (सीसीसी)मनोज गुप्ता
ललितपुर डीसीसीदयाराम रजक
जालौन डीसीसीअरविंद सेंगर
ओरई सीसीसीराज कुमार वर्मा
महोबा डीसीसीसंतोष धुरिया
बांदा डीसीसीराजेश दीक्षित
बांदा सीसीसीअफसाना शाह
चित्रकूट डीसीसीकुशल पटेल
हमीरपुर डीसीसीगोविंद अहिरवार
फतेहपुर डीसीसीमहेश द्विवेदी
फतेहपुर सीसीसीमोहम्मद आरिफ गुड्डा
कौशाम्बी डीसीसीगौरव कुमार पांडेय
प्रतापगढ़ डीसीसीनीरज त्रिपाठी
लखनऊ डीसीसीरुद्र दमन सिंह ‘बबलू’
लखनऊ सीसीसीशहजाद और अमित त्यागी
उन्नाव डीसीसीसुरेंद्र कुशवाहा
उन्नाव सीसीसीफैज फारूकी
कानपुर-नगर ग्रामीण डीसीसीसंदीप शुक्ला
कानपुर महानगर सीसीसीपवन गुप्ता
कानपुर देहात डीसीसीअम्ब्रीश सिंह गौर
इटावा डीसीसीआशुतोष दीक्षित
इटावा सीसीसीराशिद खान
औरैया डीसीसीसरिता दोहरे
मुजफ्फरनगर सीसीसीरंजन मित्तल
आजमगढ़ डीसीसीकौशल कुमार
आजमगढ़ डीसीसीरियाजुल हसन और राजमंगल यादव
मऊ डीसीसीसलमान जमशेद
मऊ सीसीसीरामराज सिंह गोंड
सोनभद्र डीसीसीफरीद अहमद
सोनभद्र सीसीसीशिव कुमार पटेल
मिर्जापुर डीसीसीरज्जन पाठक
मिर्जापुर सीसीसीविजय सिंह
महराजगंज डीसीसीअशफाक अहमद
इलाहाबाद डीसीसी (गंगा पार)अशोक पटेल
यह भी पढ़ें

यूपी में विधायकों के काफिले की गाड़ियों के पास होंगे रद्द, नए RFID पास होंगे जारी 

रायबरेली में पुराने चेहरों पर भरोसा

रायबरेली, जो कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, में पार्टी ने पुराने और अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया है। यह निर्णय संगठन में स्थिरता और निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।​

लखनऊ और अन्य प्रमुख जिलों में नियुक्तिया

राजधानी लखनऊ में रुद्र दमन सिंह ‘बबलू’ को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि शहर कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी शहजाद और अमित त्यागी को सौंपी गई है। इसी प्रकार, झांसी, अमेठी, आजमगढ़, वाराणसी समेत अन्य जिलों में भी नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।​

पार्टी की रणनीति और भविष्य की योजना

कांग्रेस का मानना है कि इन नियुक्तियों से संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा। पार्टी नेतृत्व का लक्ष्य है कि जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाकर आगामी 2027 विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।​
यह भी पढ़ें

लखनऊ में घर बनाना हुआ महंगा, विकास शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव

कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए इन संगठनात्मक परिवर्तनों से स्पष्ट है कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। नए और पुराने नेताओं के समन्वय से पार्टी को उम्मीद है कि वह राज्य में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी और 2027 के विधानसभा चुनावों में सफलता हासिल करेगी।

Hindi News / Lucknow / UP Congress List: कांग्रेस ने मिशन 2027 के लिए उत्तर प्रदेश में नई टीम की घोषणा की, रायबरेली में अपनों को मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो