आबकारी मंत्री ने क्या कहा ?
नई आबकारी नीति पर यूपी के मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि फल वाइन के लिए हर जिले में एक दुकान खोली जाएगी। मुख्य उद्देश्य हमारे फल उत्पादक किसानों को प्रेरित करना है। मंडल मुख्यालयों में शुल्क 50,000 रुपये और अन्य जिला मुख्यालयों में शुल्क 30,000 रुपये है। उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं तो 75 दुकानें खुलेंगी।
इस बार की आबकारी नीति में हुआ है बदलाव
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में वर्ष 2025-26 की नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष आबकारी नीति का निर्धारण करती है। इस बार वर्ष 2025-26 की आबकारी नीति में बदलाव किया गया है। नई नीति के अनुसार, इस बार शराब की दुकानों का नवीनीकरण नहीं होगा। नई दुकानों का होगा सृजन
वर्ष 2025-26 हेतु निर्धारित कम्पोजिट दुकानों एवं वर्ष 2024-25 में व्यवस्थित देशी मदिरा, मॉडल शॉप,की कुल दुकानों के 3 प्रतिशत तक के समतुल्य दुकानों के सृजन का अधिकार आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के पास तथा इससे अधिक की आवश्यकता पड़ने पर शासन की अनुमति से नई दुकानों का सृजन किया जा सकेगा।