scriptबारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी, पढ़ें IMD की नई भविष्यवाणी | UP Weather Forecast Alert issued for hailstorm along with rain | Patrika News
लखनऊ

बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी, पढ़ें IMD की नई भविष्यवाणी

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर तक यूपी में बारिश होने के आसार हैं।

लखनऊDec 25, 2024 / 12:44 pm

Sanjana Singh

UP Weather Forecast

UP Weather Forecast

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का सिलसिला जारी है। इस वजह से दिन के तापमान में बड़ी गिरावट आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि हवा में बारिश की वजह से नमी काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला 27 और 28 दिसंबर को भी जारी रहेगा।

बीते दिन कैसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सोमवार को 23.7 था। मौसम विभाग के अनुसार अनुमानित सामान्य से यह 2.5 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान हवा में नमी बढ़ने से 5.7 डिग्री ज्यादा 13.5 दर्ज किया गया।

प्रदेश में बारिश के बाद कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के बाद कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूँ एवं आसपास इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें 24-25-26-27 दिसंबर का मौसम

UP Weather Today
यह भी पढ़ें

यूपी के मुरादाबाद समेत इन जिलों में बूंदाबांदी से कांपने लगे लोग, शीतलहर के चलते गिरा तापमान

प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी

25 और 26 दिसंबर को प्रदेश में बारिश नहीं होगी। इस दिन मौसम शुष्क रहेगा और दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। वहीं, 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। देर रात्रि और सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा पड़ने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। 28 दिसंबर को बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी रहेगा। 
UP Weather Today

Hindi News / Lucknow / बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी, पढ़ें IMD की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो