UP Budget 2025 Live Updates : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी बजट 2025 में कई तोहफे दिए। मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी, युवाओं को फ्री में स्मार्टफोन-टैबलेट देने का एलान किया। युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन तो बेरोजगारों के लिए 92 हजार सरकारी नौकरियों की घोषणा की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आई प्रतिक्रिया-कही बड़ी बात। पढ़ें Highlights।
लखनऊ•Feb 21, 2025 / 08:42 am•
Sanjay Kumar Srivastava
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए सेवा निगम बनेगा। न्यूनतम मानदेय 20 हजार रुपए दिया जाएगा। अभी तक उन्हें 16 हजार रुपए मिल रहे थे। प्रदेश में इस समय करीब 9 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 1 घंटे 41 मिनट का बजट भाषण दिया। योगी 2.0 सरकार यह चौथा और यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार 12वीं के रिजल्ट में अच्छे नंबर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई को भी शामिल किया जाएगा। 400 करोड़ का बजट तय किया है।
उत्तर प्रदेश के बजट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ये इनका (भाजपा) 'सेकंड लास्ट' बजट था। एक और बजट पेश होगा फिर हमें नई सरकार चुनने का अवसर मिलेगा। बजट घोषणा पत्र से मेल नहीं खाता है। बिना विजन के बजट आए हैं सरकार का कोई रोडमैप तय नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है। हर बजट में सरकार कहती है कि ये सबसे बड़ा बजट है इसका कोई मायने नहीं है, क्योंकि हर बजट पिछले बजट से ज्यादा होगा।
भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 2027 या उसके बाद भी समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं आने वाली। शिवपाल यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर दें। कांग्रेस बहुत निराश है, उनका पत्ता कहीं नहीं चलता। उनका वंशवाद वाला सिक्का फेल हो गया है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट पर कहा, पहली बार 65 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश आए हैं। जिनमें 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे। 2025-26 का यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। यह बजट 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के लिए योगी सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। इसके तहत निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन के भुगतान के लिए 2980 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योगी सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है। इन 92 हजार पदों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में भर्तियां की जाएंगी। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और मेरिट-आधारित बनाया जाएगा, ताकि योग्य उम्मीदवारों को उनका हक मिल सके।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। गुरुवार को पेश किए गए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में सरकार ने 92 हजार नई नौकरियों की घोषणा की है। यह कदम प्रदेश में रोजगार बढ़ाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के लिए योगी सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। इसके तहत निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन के भुगतान के लिए 2980 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि लखपति महिला योजना के अन्तर्गत 31 लाख से अधिक दीदियों का चिन्हांकन किया गया है। 2 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। योगी सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 निःशुल्क सिलिण्डर वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कम्पनियों के गठन के लिए महिला सामर्थ्य योजना संचालित है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को आच्छादित किया गया है। ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए बी.सी.सखी योजना के अन्तर्गत 39,556 बीसी सखी द्वारा कार्य करते हुए 31, 103 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया। साथ ही 84.38 करोड़ रुपए का लाभांश अर्जित किया गया।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में सपा सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए तंज कसा और कहा- आपकी समस्या सॉल्व होगी। छुट्टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ दिए गए हैं।
सपा नेता शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के बजट पर कहा, यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है। अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरत का बजट बनाएं। हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश में 6 नई फोरेंसिक लैब स्थापित करेगी। Forensic Labs अयोध्या, बस्ती, बांदा, आजमगढ़, मिर्जापुर और सहारनपुर खोले जाएंगे। फोरेंसिक लैब से अपराधों की जांच में तेजी आएगी और न्याय प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी बजट-2025 में बड़ी घोषणा की। महाराजगंज, संभल और शामली में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। सरकार बजट 2025-26 के तहत प्रदेश में 16 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। इनमें से 13 सेल्फ-फाइनेंस मॉडल पर और 3 पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 44 सरकारी और 36 निजी कॉलेज शामिल हैं।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी बजट-2025 में घोषणा किया कि युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की रेंज को बढ़ाने का एलान। सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। इन कोचिंग के तहत प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिलेगी।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी बजट-2025 में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। यह पहल न केवल प्रतिभाशाली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी, बल्कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी सहायक साबित होगी। इसके साथ ही प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा।
यूपी बजट-2025 में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ में AI सेंटर की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस सेंटर में AI रिसर्च, स्टार्टअप्स और डेटा एनालिटिक्स से जुड़े कार्य होंगे। यह सेंटर न केवल तकनीकी विशेषज्ञों को नए अवसर देगा, बल्कि IT सेक्टर में उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा।
यूपी बजट-2025 में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी के 12 जिलों में आवासीय विद्यालय योजना चल रही है। हर स्कूल में 100-100 बालक और बालिकाओं को एडमिशन मिलता है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एलान किया कि अब 100 की जगह इन स्कूलों में 1000 लोगों का एडमिशन मिलेगा। इन स्कूलों में निर्माण श्रमिकों के बच्चों को फ्री में पढ़ने और रहने की व्यवस्था है।
यूपी बजट 2025 में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे हैं। यूपी को चार नए एक्सप्रेस वे की सौगात दी। जिसके लिए 900 करोड़ रुपए का बजट में आवंटन किया गया है।
1- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट करने के लिए बनेगा एक्सप्रस-वे।
2- बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
3- गंगा एक्सप्रेस–वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
4- मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तारीकरण एक्सप्रेस–वे बनेगा। 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
यूपी बजट 2025 में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल कॉलेज में यूजी-पीजी की सीटों को बढ़ाने का एलान किया। गौरखपुर, अयोध्या में आयुर्वेदिक और होम्योपेथिक कॉलेज खोलने की घोषणा की गई।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आठ लाख आठ हजार 736.60 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट प्रस्तावों को सदन के पटल पर रखते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। बजट में पूँजीगत परिव्यय कुल बजट का लगभग 20.5 प्रतिशत है। पूँजीगत परिव्यय के अन्तर्गत अवसंरचना निर्माण, विस्तार और निवेश संबंधी व्यय आते हैं। उद्योग, आवागमन, उत्पादों की बाजार तक पहुंच तथा प्रदेश में पूँजी निवेश को आकर्षित करने जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में पूँजीगत व्यय की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है। बजट में अवस्थापना विकास के लिए 22 प्रतिशत, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि और सम्बद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में छह प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए चार प्रतिशत एवं संसाधन आवंटित किए गए हैं।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महाकुंभ में अब तक देश-विदेश से आए लगभग 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
UP Budget 2025 Live Updates : राम चरित मानस की चौपाई से बजट की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा बजट प्रदेश की जनता के जन कल्याण को समर्पित है। महाकुंभ 2025 हम सभी के लिए ही नहीं अपितु भारत देश और पूरे विश्व के लिए परम सौभाग्य का विषय है।
यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है। यूपी बजट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साल 2025 का बजट पेश कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज यूपी का बजट पेश होगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बजट पेश होने से पहले विधानसभा पहुंचे। उनके साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी हैं।
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना है कि यूपी का बजट युवाओं, किसान, आम आदमी, बुनियादी ढांचा, विकास के हित में होगा।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करने से पहले शानदार लाइनें कही। कहा- 'अधूरी ख्वाहिशें जीने का मजा देती हैं, सब मांगें पूरी हो जाएंगी तो तमन्ना किसकी करोगे'।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी का बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे यूपी विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट महाकुंभ को समर्पित हो सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों पर यूपी बजट 2025 फोकस रहेगा।
यह जानकर आश्चर्य होगा कि सुरेश खन्ना आज लगातार छठवीं बार यूपी का बजट पेश करेंगे। वह 2020 से लगातार बजट पेश कर रहे हैं। अगर देखा जाए तो यूपी के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है। उपमुख्यमंत्री और नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य विधान परिषद में बजट पेश करेंगे।
योगी सरकार 2.0 के चौथे बजट का आकार 8 लाख करोड़ या इससे अधिक होने की संभावना है। बीते साल सरकार ने 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। उसके बाद 2 अनुपूरक बजट पेश किए। इस प्रकार कुल मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में सरकार के बजट का आकार 7.66 लाख रुपए तक पहुंचा। नए वित्तीय वर्ष में बजट का आकार 7.80 लाख से 8.10 लाख करोड़ तक हो सकता है।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, सीएम योगी का हर समय एक ही इरादा रहता है, उत्तर प्रदेश को 'उत्तम' प्रदेश बनाना, प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना और लोगों को समृद्ध बनाना।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। राज्य के वित्त मंत्री आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बजट पेश करेंगे।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का ने कहा, कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। जिसका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है, उससे अच्छी सरकार कोई नहीं है। सब कुछ प्रदेश की 25 करोड़ जनता के कल्याण के लिए है। बजट का आकार विधानसभा में सामने आएगा। यह बजट सभी को शामिल करने वाला है।
यूपी बजट पेश करने से पहले कैबिनेट बैठक होगी। बैठक सुबह सीएम योगी के आवास पर होगी। कैबिनेट में बजट पास होने के बाद उसे सदन में पेश किया जाएगा। यूपी विधानसभा में सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे।
बौद्ध सर्किट के विकास को रफ्तार देने के लिए बजट की घोषणा हो सकती है। प्रदेश में कपिलवस्तु, कौशांबी, कुशीनगर, श्रावस्ती, संकिसा और सारनाथ सहित 6 प्रमुख बौद्ध स्थल हैं।
युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान हो सकता है। लखनऊ में मेट्रो रेल का विस्तार करने के लिए फंड की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि मुंशीपुलिया से जानकीपुरम तक 6.450 किमी. लंबी लाइन का विस्तार होना है।
बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को करीब 2 हजार करोड़ का फंड, जबकि मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) के लिए 800 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है।
सरकार ने प्राइवेट ट्यूबबेल पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। बजट में इसके लिए फंड की मंजूरी मिल सकती है। वहीं, गर्मियों में बिजली सप्लाई के लिए 2 हजार करोड़ का फंड मिल सकता है।
यूपी में अनस्किल्ड श्रमिक करीब 3 करोड़ से ज्यादा हैं। सूत्रों दावा है कि इनकी मदद के लिए सरकार किसी योजना की घोषणा कर सकती है।
विंध्य एक्सप्रेस-वे: बजट में विंध्य एक्सप्रेस-वे के लिए फंड की घोषणा हो सकती। प्रयागराज से मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र तक जाने वाले इस 320 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे की अनुमानित लगात करीब 24 हजार करोड़ आएगी। सरकार कैबिनेट में इसकी चर्चा कर चुकी है।
विंध्य लिंक एक्सप्रेस-वे: वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विंध्य लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए भी फंड की घोषणा हो सकती है। 100 किमी लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा।
Hindi News / Lucknow / UP Budget 2025 Highlights : बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का एलान, यूपी की मेधावी छात्राओं को मिलेगी फ्री स्कूटी, अखिलेश की प्रतिक्रिया-कही बड़ी बात