21 जुलाई उत्तर प्रदेश वेदर अपडेट
वहीं 21 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आस-पास के जिले बहराइच, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और मथुरा समेत अन्य जिलों में आंधी तूफान की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
22 जुलाई उत्तर प्रदेश वेदर अपडेट
22 जुलाई को अलीगढ़, आगरा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज में वाराणसी समेत अन्य आस-पास के जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 91 मिमी बारिश प्रयागराज में गुरुवार को हुई दर्ज
बता दें कि प्रयागराज में गुरुवार को 91 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव से लोग घंटों फंसे रहे। गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी रहा। गंगा की तेज लहरों से कई नावें डूब गईं और कई बहाव में दूर तक चली गईं। नाविकों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 4 लोगों की जान चली गई।
बारिश के दौरान क्या सावधानियां बरतें?
खराब मौसम में यात्रा नहीं करें. बिजली गिरने के समय खुले में नहीं रहें. नालों, तालाबों और नदियों से दूरी बनाए. बच्चों और बुजुर्गों को बाहर जाने से नहीं जाने दें. मौसम अपडेट पर निगाह रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.