scriptBeating:पति की प्रेमिका को पीटने यूपी से उत्तराखंड पहुंची पत्नी, जमकर चले लात-घूसे | Wife reached Uttarakhand from UP to beat her husband's girlfriend, she was kicked and punched a lot | Patrika News
लखनऊ

Beating:पति की प्रेमिका को पीटने यूपी से उत्तराखंड पहुंची पत्नी, जमकर चले लात-घूसे

Beating:यूपी की एक महिला अपने पति की गर्लफ्रेंड को पीटने उत्तराखंड पहुंच गई। उसने पति की प्रेमिका की लात-घूसों से जमकर धुनाई लगा दी। इससे मोहल्ले में हंगामा मच गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊMar 21, 2025 / 11:35 am

Naveen Bhatt

P-woman-reached-Uttarakhand-and-beat-her-husbands-girlfriend

यूपी की महिला ने उत्तराखंड पहुंच कर पति की प्रेमिका को पीटा

Beating:यूपी की एक महिला अपने पति की गर्लफ्रेंड को पीटने उत्तराखंड के हल्द्वानी पहुंच गई। जगदंबा नगर निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूल पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली है। यहां किराए का कमरा लेकर पीजी पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि 19 मार्च को रामपुर निवासी साक्षी व आरती नाम की महिलाएं उसके कमरे में घुस गईं। दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। दोनों महिलाएं रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी युवक अमन व गौरव की मदद लेकर उसके कमरे तक पहुंची थीं। कोतवाल राजेश कुमार यादव के मुताबिक हल्द्वानी में रह रही युवती की पबजी खेलते रामपुर के युवक संग दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बातें होने लगीं। पत्नी को पता लगा तो उसने हल्द्वानी आकर पति की प्रेमिका को पीट दिया। युवती की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पब्जी के दौरान हुई दोस्ती

पिथौरागढ़ निवासी युवती की पब्जी खेलने के दौरान यूपी के रामपुर निवासी युवक से दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। दोनों का प्यार परवान चढ़ने पर युवक के घर में आए दिन कलह होने लगी थी। दोनों की मैसेज में हुई बातें युवक की पत्नी को पता लगीं तो वह रामपुर से दूसरी महिला के साथ हल्द्वानी पहुंची।युवक की पत्नी को उसकी प्रेमिका की जानकारी मिली तो वह भड़क गई। इसी को लेकर युवती और महिला के बीच मारपीट हो गई।

Hindi News / Lucknow / Beating:पति की प्रेमिका को पीटने यूपी से उत्तराखंड पहुंची पत्नी, जमकर चले लात-घूसे

ट्रेंडिंग वीडियो