scriptSchool Holidays: कहीं 7 को तो कहीं 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, DM ने जारी किया आदेश | Winter Vacation Holiday in agra mathura lucknow Unnao DM issued order | Patrika News
लखनऊ

School Holidays: कहीं 7 को तो कहीं 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

School Closed: प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि किस जिले में स्कूल कब तक बंद रहेंगे…

लखनऊJan 08, 2025 / 11:21 am

Sanjana Singh

Winter Vacation Holiday

Winter Vacation Holiday

Uttar Pradesh School Winter Holiday 2025: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। बारिश की चेतावनी के साथ-साथ मौसम विभाग ने प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी है। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए कुछ जिलों में 8वीं तक तो कुछ जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम द्वारा दिया गया आदेश, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा। अगर कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आगरा में 9 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

आगरा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के मुताबिक, जिले में कोहरे और शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

मथुरा में 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

मथुरा में बीएसए सुनील दत्त ने शीत लहर को देखते हुए मथुरा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर सभी बोर्ड के स्कूलों कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह फैसला कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया है।
Winter Vacation Holiday

लखनऊ में 11 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 8वीं तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश जारी किया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया है। ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था न होने पर कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी।
Winter Vacation Holiday
यह भी पढ़ें

यूपी में 119 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां पढ़ें सरकारी आदेश 

उन्नाव में 5वीं तक की कक्षाएं रहेंगी बंद

उन्नाव में शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने 14 जनवरी 2025 तक सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद करने को कहा है। 
Winter Vacation Holiday

यूपी प्राइमरी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी

प्राइमरी स्कूलों के लिए जारी हुए 2025 के कैलेंडर में शीतकालीन अवकाश का जिक्र किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक, 2025 में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच रहेगा। 

Hindi News / Lucknow / School Holidays: कहीं 7 को तो कहीं 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो