scriptIPS Transfers UP: योगी सरकार ने किए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले,बलिया,अमेठी और बहराइच समेत नौ जिलों में बदले गए कप्तान | , Yogi Government Transfers 15 IPS Officers; New Police Chiefs Appointed in Nine Districts | Patrika News
लखनऊ

IPS Transfers UP: योगी सरकार ने किए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले,बलिया,अमेठी और बहराइच समेत नौ जिलों में बदले गए कप्तान

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। अमेठी, बहराइच, बलिया और जौनपुर समेत नौ जिलों में नए कप्तान तैनात किए गए। लखनऊ कमिश्नरेट के तीन डीसीपी को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

लखनऊDec 23, 2024 / 07:59 am

Ritesh Singh

लखनऊ कमिश्नरेट के तीन डीसीपी को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई

लखनऊ कमिश्नरेट के तीन डीसीपी को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई

IPS Transfers UP: योगी सरकार ने रविवार रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए। इन तबादलों के तहत अमेठी, जौनपुर, अंबेडकर नगर, कासगंज, देवरिया, बलिया, बहराइच, हाथरस और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) तैनात किए गए हैं। इस बदलाव का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाना है।

लखनऊ कमिश्नरेट के तीन डीसीपी बने पुलिस अधीक्षक

लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात तीन डीसीपी को जिलों की बागडोर सौंपी गई है।

डीसीपी उत्तरी राम नयन सिंह को बहराइच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
डीसीपी पश्चिम डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया का कप्तान नियुक्त किया गया।
डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार को अंबेडकर नगर का एसपी बनाया गया है।
अमेठी और कासगंज के कप्तान बदले
अमेठी: कासगंज की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी की जिम्मेदारी दी गई।
कासगंज: कानपुर नगर के डीसीपी अंकिता शर्मा को कासगंज का नया एसपी नियुक्त किया गया।

महिला सुरक्षा संगठन में वृंदा शुक्ला की नियुक्ति
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रयागराज और सिद्धार्थनगर में भी बदलाव
जौनपुर के एसपी डॉ. अजय पाल को प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया।
सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया।

तबादलों की पूरी सूची


1.डॉ. कौस्तुभ: अंबेडकर नगर से जौनपुर।
2.डॉ. अजय पाल: जौनपुर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रयागराज।
3.अपर्णा रजत कौशिक: कासगंज से अमेठी।
4.अंकिता शर्मा: कानपुर नगर से कासगंज।
5.विक्रांत वीर: बलिया से देवरिया।
6.चिरंजीव नाथ सिन्हा: बाराबंकी से हाथरस।
7.संकल्प शर्मा: देवरिया से बलिया।
8.वृंदा शुक्ला: बहराइच से 1090 लखनऊ।
9.निपुन अग्रवाल: हाथरस से डीसीपी लखनऊ।
10.राम नयन सिंह: डीसीपी उत्तरी लखनऊ से बहराइच।
11.डॉ. ओमवीर सिंह: डीसीपी पश्चिम लखनऊ से बलिया।
12.केशव कुमार: डीसीपी दक्षिणी लखनऊ से अंबेडकर नगर।
13.प्राची सिंह: सिद्धार्थनगर से सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ।
14.डॉ. अभिषेक महाजन: प्रतिनियुक्ति से वापस।
15.संजय कुमार: नई तैनाती।
तबादलों का उद्देश्य
बेहतर प्रशासन: कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना।
अभियानों में तेजी: प्रदेश में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा अभियानों को गति देना।
नए जिलों में ऊर्जा: युवा अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपकर नई ऊर्जा का संचार करना।

Hindi News / Lucknow / IPS Transfers UP: योगी सरकार ने किए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले,बलिया,अमेठी और बहराइच समेत नौ जिलों में बदले गए कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो