scriptसुशासन तिहार… नागरिकों की दस्तावेजों की जांच जरूर करें, शिविर में हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र | Good governance festival... Make sure check documents | Patrika News
महासमुंद

सुशासन तिहार… नागरिकों की दस्तावेजों की जांच जरूर करें, शिविर में हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र

Sushasan Tihar 2025: महासमुंद जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र का पहला समाधान शिविर कुंवर दिलीप सिंह जूदेव टाउन हॉल वार्ड-6 में आयोजित किया गया।

महासमुंदMay 08, 2025 / 01:21 pm

Shradha Jaiswal

सुशासन तिहार... नागरिकों की दस्तावेजों की जांच जरूर करें, शिविर में हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र का पहला समाधान शिविर कुंवर दिलीप सिंह जूदेव टाउन हॉल वार्ड-6 में आयोजित किया गया।

इस शिविर में वार्ड-2 से लेकर 11 तक के नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, और विधवा पेंशन कार्ड वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें

Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार का अंतिम चरण कल से, लगेंगे 57 समाधान शिविर, कलेक्टर व सीईओ ने कही ये बातें

Sushasan Tihar 2025: गंभीरता से करें निराकरण

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, पार्षद एवं अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, एसडीएम हरिशंकर पैकरा आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों ने सर्वप्रथम विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं हितग्राहियों से भी बातचीत की। अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में रक्तचाप परीक्षण कराया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय द्वारा जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना हमारा साझा लक्ष्य है।

शिविर में हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र

विधायक सिन्हा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से आकर बसने वाले और प्रवासी नागरिकों की पहचान, उनके निवास की जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित पंजीकरण के क्षेत्र में निवास न करे। उन्होंने पुलिस विभाग को साथ ही आवश्यकतानुसार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को भी सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नगरपालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि जनता की मांग और समस्याओं के समाधान के लिए यह शिविर एक कड़ी की भांति है। समस्याओं का समाधान अधिकारी करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण त्वरित एवं गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए। स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष येतराम साहू ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिविर के माध्यम से समस्याओं का निदान हो। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रयास कर रही है।

Hindi News / Mahasamund / सुशासन तिहार… नागरिकों की दस्तावेजों की जांच जरूर करें, शिविर में हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो