scriptखरीद समय सीमा ख़त्म होने सड़कों पर उतरा किसान, देखें फोटो | Patrika News
महोबा

खरीद समय सीमा ख़त्म होने सड़कों पर उतरा किसान, देखें फोटो

महोबा में सरकारी खरीद केंद्र पर उड़द की खरीद न होने से नाराज सैकड़ों किसानों ने एकजुट होकर झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया।

महोबाFeb 02, 2018 / 08:41 am

आकांक्षा सिंह

MAHOBA
1/5

महोबा जिले में जिला प्रशासन के द्वारा किसानों की उड़द फसल की खरीद को लेकर पचपहरा मंडी में सरकारी खरीद केंद्र बनाया गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में तैनात सरकारी कर्मचारियों के द्वारा गल्ला व्यापारियों की उडद खरीद की जा रही है। जबकि हम सैकड़ों किसान बीती 12 जनवरी 2018 से मंडी के सामने फसल की बिक्री को लेकर नंबर लगाए लाइन में खड़े है ।

MAHOBA
2/5

हम सभी किसान प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे है । परिवार भुखमरी की कगार पर है । बच्चो की पढ़ाई को लेकर पैसा भेजना है मगर गल्ला व्यापारियों के आगे किसान बेसहारा हो गए है ।

MAHOBA
3/5

अगर हम किसानों की फसल खरीद नही हुई तो हम सभी एक साथ मंडी परिसर में ही आग लगाकर आत्महत्या कर लेंगे ।

MAHOBA
4/5

आपको बता दें कि जिले में बनाये गए केंद्र में 31 जनवरी तक खरीद होने के निर्देश थे ऐसे में अब आज अंतिम तिथि होने पर मंडी में खरीद का काम बंद होने के डर से किसान सड़क पर उतर आये है।

MAHOBA
5/5

इस पुरे मामले को लेकर केंद्र प्रभारी कासिम का कहना है कि 31 जनवरी तक खरीद करने के आदेश थे जिस पर खरीद की गई लेकिन अब खरीद का काम बंद कर दिया गया है । आगे जो निर्देश होंगे उसके अनुसार खरीद की जाएगी ।

Hindi News / Photo Gallery / Mahoba / खरीद समय सीमा ख़त्म होने सड़कों पर उतरा किसान, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.