scriptयहां धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, देखें फोटो | Patrika News
महोबा

यहां धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, देखें फोटो

बुंदेलखंड में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिली है।

महोबाSep 15, 2018 / 07:31 am

आकांक्षा सिंह

mahoba
1/7

जय गणेशा देवा जय गणेशा के सुरों के साथ महोबा में भी गणेश उत्सव शुरू हो गया है ।

mahoba
2/7

शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश प्रतिमाओं को लोग घरों में स्थापित कर रहे है ।

mahoba
3/7

ग्यारह दिन तक भक्त अपने घरों और पंडालों में गणेश की प्रतिमा को विधिविधान से स्थापित कर पूजा अर्चना करते है ।

mahoba
4/7

गणेश उत्त्सव को महाराष्ट में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है तो वहीँ बुंदेलखंड में भी गणेश पूजन का बड़ा महत्व है ।

mahoba
5/7

महोबा में भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के अनुसार प्रतिमाओं को स्थापित कर गणेश पूजा करते है ।

mahoba
6/7

सूखा और गरीबी से जूझ रहे यहाँ के लोग अपने खर्चों में कटौती कर गणेश उत्त्सव को मना रहे है । भले ही बड़ी प्रतिमाओं के स्थान पर छोटी गणेश मूर्तियों को घरो में स्थापित किये है लेकिन त्यौहार में फीकापन नजर नहीं आ रहा । 

mahoba
7/7

भगवान के प्रति इनकी श्रद्धा महंगाई तो मात दें रही है । भले ही यहाँ बड़े बड़े पंडालों में गणेश उत्त्सव को नहीं मना पा रहे हो मगर गरीब तबका गणेश जी के पूजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते ।

Hindi News / Photo Gallery / Mahoba / यहां धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.