ये होगी पूरी प्रक्रिया
06 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक शहर के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लॉटरी खुलेगी। सभागार में अंदर जाने के लिए आवेदक को आवेदन रशीद दिखाना होगा। लॉटरी में चुने जाने के बाद 11 मार्च तक बेसिक लाइसेंस फीस जमा करना होगा। यदि ये भुगतान नहीं हुआ तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
अभी तक 1559 आवेदन
महोबा जिले में अभी तक देशी शराब की 132, विदेशी मदिरा व बीयर की 54 व भांग की आठ फुटकर बिक्री की दुकानों के लिए 1559 आवेदन आ चुके हैं। सभी आवेदको के दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसके बाद उन्हें दूकान दिया जायेगा। हाईवे से हटाई जाएंगी 6 दुकानें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार हाईवे के किनारे से दुकानें हटाई जाएंगी। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गदनखेड़ा में एक बीयर शॉप , अंग्रेजी शराब की दुकान, एक माडल शॉप व देशी शराब का ठेका है। अजगैन के नवाबगंज क्षेत्र में भी हाईवे के किनारे एक अंग्रेजी और बीयर शॉप व एक देशी ठेका है। आदेश के बाद ये दुकानें हटा दी जाएंगी।